निहाल का कमाल, जूनियर विश्व चैम्पियन को दी मात
08/05/2019 -स्वीडन के मालमो में चल रहे तेपे सिगमन इंटरनेशनल शतरंज चैम्पियनशिप के पांचवे राउण्ड के मैच में 14 वर्षीय भारतीय सितारे ग्रांडमास्टर निहाल सरीन (2598) ने वर्तमान विश्व जूनियर चैम्पियन परहम मघसूदलू (2671) को शतरंज की बिसात पर मोहरों के बेहतरीन तालमेल से पटखनी देते हुए पूरे प्रतियोगिता में सनसनी फैला दी है। कभी भी बड़ा उलटफेर करने को तैयार रहने वाले निहाल सरीन ने बता दिया की उनके खेल को हलके में लेने की भूल कोई खिलाड़ी न करें। पांचवे राउण्ड में जीत के साथ ही इस सितारे ने अपनी लाइव रेटिंग में सात अंकों की बढ़त हासिल कर उसे 2605 तक पहुंचाते हुए एक नया इतिहास रचने के कगार पर पहुंच गए है। अगर वह यही प्रदर्शन इस प्रतियोगिता के बचे दो चक्रों के मैच में जारी रखते है जिसकी उनसे भारतीय शतरंज जगत को पूरी उम्मीद भी है। तो वह 2600 रेटिंग हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे सबसे कम उम के खिलाड़ी बन जाएगे। पढ़िये नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

