
स्पैनिश डायरी 04 संत मार्टी - मित्रभा को जीएम नार्म
03/08/2018 -केटलन चैस सर्किट के तीसरे टूर्नामेंट 20वे संत मार्टी इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट का खिताब टॉप सीड अजरबैजान के गादिर गसिमोव नें 9 मैच में से 7.5 अंको के साथ जीत लिया । केटलन सर्किट में बारबेरा के बाद यह उनका लगातार दूसरा खिताब रहा और फिलहाल उन्हे कोई चुनौती देता नजर नहीं आ रहा है । दूसरे स्थान पर पेरु के अल्कान्तरा मार्टिनेज रहे उन्होने 7 अंक बनाए और इतने ही अंक बनाने वाले क्यूबा के लुईस लजरो से वह टाईब्रेक में आगे रहे । चौंथे स्थान पर भारत के मित्रभा गुहा रहे उन्होने 6.5 अंक बनाए और साथ ही वह अपना पहला ग्रांड मास्टर नार्म लेने में सफल रहे । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में नीलेश सहा इंटरनेशनल मास्टर नार्म लेने में सफल रहे और 6 अंको के साथ बेहतर टाईब्रेक के आधार पर 11वे स्थान पर रहे । भारतीय खिलाड़ियों नें अपने शानदार प्रदर्शन से स्पेन मे भारत का दबदबा कायम रखा है ।