दुबई ओपन 2019 - ईन्यान को सयुंक्त पहला स्थान
13/04/2019 -दुबई , यूएई एशिया से सबसे मजबूत प्रतियोगिताओं में से एक दुबई ओपन के 21 वे संस्करण में भारत के इनयान पी नें शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम राउंड में हमवतन एसपी सेथुरमन क पराजित करते हुए वैसे तो 8 अंको के साथ सयुंक्त पहला स्थान हासिल कर लिया पर उनके समेत कुल आठ खिलाड़ी 7 अंको पर जा पहुंचे और ऐसे में रैंकिंग का निर्धारण टाईब्रेक के आधार पर हुआ जिसमें बदकिस्मती से इनयान पी आठवा स्थान ही हासिल कर सके पर यह उनके खेल जीवन के सबसे बेहतरीन ओपन टूर्नामेंट प्रदर्शन में से एक कहा जा सकता है । खैर भारत के लिहाज से दो और अच्छी खबरे यह रही की रघुनंदन श्री हरी नें अपना पहला ग्रांड मास्टर नार्म हासिल किया तो 11 साल के भारत सुब्रमण्यम नें अपना दूसरा इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल किया । पढे यह लेख