
एक सितारा हुआ अस्त - नासिर अली सैयद
30/05/2018 -एक ऐसे शख्स जिन्होने ताउम्र शतरंज को खेला जी नहीं बल्कि उसे जिया । पूर्व नेशनल चैम्पियन नासिर अली सैयद जी नहीं रहे और 64 खानो की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए । बेहद विनम्र और खेल को बेहद प्यार करने वाले नासिर जी 1960-70 के दशक के सबसे बेहतरीन शतरंज खिलाड़ियों में गिने जाते थे । उस दौरान उन्होने कई नामी गिरामी ग्रांड मास्टरो को भी पराजित किया , मध्य भारत और खास तौर पर हिन्दी भाषी क्षेत्र जहां पर शतरंज का साहित्य भी उपलब्ध ना था वह सबसे बेहतरीन खिलाड़ी थे ।1967 मे नेशनल चैम्पियन बने । निश्चित तौर पर ना सिर्फ उनका खेल बल्कि उनका स्वभाव भी उन्हे एक बेहतरीन इंसान बनाता था । और भारतीय शतरंज जगत के वह एक अद्भुत प्रतिनिधि थे ।