विन्सेंट केमर ने जीता क्वांटबॉक्स चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स का खिताब, प्रणेश बने चैलेंजर्स के विजेता।

चेन्नई में शुरू हुई क्वांटबॉक्स चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स प्रतियोगिता का कल समापन हुआ और जर्मनी के विन्सेंट केमर ने 2 अंकों की बड़ी बढ़त से इस प्रतियोगिता को जीत लिया है। हालांकि केमर एक राउंड पहले ही प्रतियोगिता जीत चुके थे और अंतिम मुकाबला महज औपचारिकता थी, पर उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अंतिम मुकाबले में अमेरिका के रे रॉबसन को हराकर 7/9 अंक बनाकर अपनी चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स प्रतियोगिता का अंत किया। केमर के करियर की यह सबसे बड़ी जीतों में से एक है। इसी जीत के साथ केमर की लाइव ईलो रेटिंग 2750 के पार पहुँच चुकी है और वह विश्व के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में भी शामिल हो चुके हैं। उनका रेटिंग परफॉर्मेंस 2917 का रहा, साथ ही साथ उन्हें 30,000 डॉलर की इनामी राशि भी प्राप्त हुई। मास्टर्स में अनीश गिरी दूसरे तथा अर्जुन एरिगैसी ने तीसरे स्थान पर अपनी प्रतियोगिता को समाप्त किया और दोनों ही खिलाड़ियों ने 5/9 अंक प्राप्त किए। वहीं, चैलेंजर्स सेक्शन में दर्शकों को अविश्वसनीय अंतिम मुकाबला देखने को मिला जिसमें प्रणेश एम अपना अंतिम मुकाबला हारकर भी चैलेंजर्स के विजेता बने। चैलेंजर्स में अधिबान भास्करन, अभिमन्यु पुराणिक और मेंडोंका लिओन ल्यूक क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। पढ़े देवांश सिंह का यह लेख, Photos: Anmol Bhargav and Himank Ghosh