फीडे वर्ल्ड कप 2025 राउंड 3.1 : अर्जुन, प्रणव और हरिकृष्णा जीते, भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
07/11/2025 - फीडे वर्ल्ड कप 2025 के 6 दिन पूरे हो चुके हैं और आज सातवें दिन तीसरे राउंड की पहली क्लासिकल बाजी खेली गई, जिसमें 10 भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार शतरंज का प्रदर्शन किया।तीन भारतीय खिलाड़ियों अरजुन एरिगैसी, प्रणव वी और हरीकृष्णा पेंटाला ने अपनी बाजियां जीतकर तीसरे राउंड की शानदार शुरुआत की, तो वहीं अन्य 7 भारतीय खिलाड़ी डी. गुकेश, आर. प्रज्ञानन्दा, विदित गुजराती, एस.एल. नारायण, कार्तिक वेंकटरमन और प्रनेश एम की बाजियां ड्रॉ रहीं। सभी भारतीय खिलाड़ी कल भी अपने फ़ॉर्म को बरक़रार रखना चाहेंगे और अपनी बाजियां जीतकर चौथे चक्र में प्रवेश करने का प्रयास करेंगे। पढ़े देवांश सिंह की यह रिपोर्ट। फोटो : देवांश सिंह

