किट इंटरनेशनल 2019 का आगाज, लक्ष्मण बढ़त पर
03/06/2019 -उड़ीसा राज्य के भुवनेश्वर शहर में ऑल उड़ीसा चेस एसोसिएशन और प्रतिष्ठित किट यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में 31 मई से 12वीं किट इंटरनेशनल चेस फेस्टीवल का आयोजन बेहद ही शानदार ढंग से किट यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल चेस हॉल में हो रहा है। तीन कैटगरी ए बी और सी में आयोजित की जा रही यह प्रतियोगिता 7 जून तक चलेगी। बात करे प्रतियोगता के ए कैटेगरी तो इसमें 17 देशों के कुल 278 खिलाड़ी खेल रहे है जिसमें 16 ग्रांडमास्टर, 16 इंटरनेशनल मास्टर शामिल है। मेजबान होने के कारण सबसे बड़ा दल भारतियों का है जिसमें 220 खिलाड़ी खेल रहे है। प्रतियोगिता के टॉप सीटेट खिलाड़ी वेनजुला के ग्रांडमास्टर इतूरिजागा बोनेली (2637) है। वहीं भारतीयों में टॉप रेटेड खिलाड़ि ग्रांडमास्टर देवाशिष दास (2544) है। चार राउंड के बाद भारतीय खिलाड़ियों में आरआर लक्ष्मण 4 अंक बनाकर खेल रहे है । पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

