
गोवा इंटरनेशनल - अंकित गजवा का असाधारण प्रदर्शन
18/10/2018 -गोवा में चल रहे ग्रांड मास्टर शतरंज चैंपियनशिप में पिछले दो दिन बड़े उलटफेर भरे रहे और और टॉप सीड मार्टिन क्राव्टसिव को पहले अर्मेनिया के लेवान बाबूजियन और फिर भारत के अंकित गजवा के हाथो पराजय से उनके गुजरात के बाद गोवा का खिताब जीतने की संभावना पूरी तरह से खत्म हो गयी है । दरअसल पिछले तीनों राउंड एक प्रकार से भारत के अंकित गजवा के नाम रहे जब उन्होने क्रमशः तीन ग्रांड मास्टर हिमांशु शर्मा ,मार्टिन क्राव्टसिव और जियौर रहमान को पराजित करते हुए बेहद ही आसधारण प्रदर्शन कर दिखाया और सीधे सयुंक्त बढ़त पर जा पहुंचे है । खैर राउंड 7 के बाद ईरान के इदानी पौया ,उक्रेन के सिवुक विताली ,उक्रेन के वेलेरिय नोवेरोव और विटालिय ब्रेनदविसकी ,भारत के दीपन चक्रवर्ती,अर्मेनिया के लेवान बाबूजियन 6 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । । खैर गोवा इंटरनेशनल के वर्ग बी का समापन महाराष्ट्र के ओंकार जादव की जीत के साथ हुआ । ओंकार नें बेहतर टाईब्रेक एक आधार पर शानदार ट्रॉफी और 140000 रुपेय अपने नाम किए । दूसरे स्थान पर हिमाचल के विजय कुमार तो तीसरे स्थान पर आसाम के राहुल सिंग सोरम रहे । पढे यह लेख