
लखनऊ में शिवानी फीडे रेटिंग बना आकर्षण का केंद्र
24/12/2018 -शतरंज जैसे खेल में जहां एक और करोड़ो रुपेय के पुरुषकार राशि के बड़े बड़े टूर्नामेंट हो रहे है तो एक और उत्तरप्रदेश के नवाबो के शहर लखनऊ इस समय हो रहा उत्तरप्रदेश राज्य फीडे शतरंज टूर्नामेंट अपने आप में अपनी 250 रुपेय प्रवेश शुल्क को लेकर चर्चा में बना हुआ है । 50 हजार रुपए पुरूष्कार राशि वाले इस मैच में तकरीबन 251 खिलाड़ी भाग ले रहे है और तकरीबन 75 रेटेड खिलाड़ियों की उपस्थिती से अपनी रेटिंग हासिल करने की कोशिश कर रहे है । उस राज्य से जिसने किसी समय भारतीय शतरंज को कई बड़े खिलाड़ी दिये है इस तरह के प्रयास निश्चित तौर पर इसे पुनः खेल के विकाशशील राज्य की तरफ ले जाने के लिए तैयार है । पढे नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट