गोवा इंटरनेशनल : आंध्रप्रदेश के गोपाल कार्तिक बने कैटेगरी बी विजेता
22/06/2019 -भारतीय ग्रीष्मकालीन शतरंज के इंटरनेशनल टूर्नामेण्ट के दो पड़ाव की समाप्ति के बाद तीसरे पड़ाव की शानदार शुरुआत गोवा के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, इंडोर स्टेडियम में 18 जून से दूसरी गोवा इंटरनेशनल ओपेन चेस टूर्नामेण्ट के रुप में हो चुकी है। गोवा चेस एसोसिएशन के आयोजन में अपने आधे पड़ाव को पार कर चुकी यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों द्वारा हो रहे बड़े उलटफेर से पूरे रोमांच पर है। तीन कैटेगरी ए बी सी ग्रुप में शुरू हुई यह प्रतियोगिता 25 जून तक चलेगी। 18 जून से शुरू हुई बिलो 1999 रेटिंग कैटेगरी में खेली गई ग्रुप बी प्रतियोगिता का शानदार समापन 21 जून को हो गया। कैटेगरी बी वर्ग का खिताब आंध्र प्रदेश के जी गोपाल कार्तिक के सिर सजा। जिन्होंने प्रतियोगिता अपने प्रतिद्धद्धियों को मोहरों की कलाकारी से पटखनी देते हुए 9 शानदार अंक अर्जित किये।
पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

