
नेशनल टीम चैंपियनशिप - पीएसपीबी को शीर्ष वरीयता
07/02/2019 -भारतीय शतरंज राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नेशनल टीम चैंपियनशिप का अपना ही एक महत्व है कारण साफ है आकर्षक पुरूष्कार राशि नहीं होने के बाद भी टीमों के बीच होने वाले मुक़ाबले और बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी । कोलकाता में चल रही नेशनल टीम चेस चैंपियनशिप में एक बार फिर पीएसपीबी , रेल्वे , एयर इंडिया , एयरपोर्ट अथॉरिटी जैसी टीमें और सूर्य शेखर गांगुली , मुरली कार्तिकेयन , अरविंद चितांबरम जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी इसे खास बनाती है । चार खिलाड़ियों के साथ सामने वाले टीम से मुक़ाबला खेलने और एक अतिरिक्त खिलाड़ी की मौजूदगी इसे बेहद रोमांचक बनाते है । इस बार प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 18 ग्रांडमास्टर 14 इंटरनेशनल मास्टर खेल रहे है जो अपने आप में इस प्रतियोगिता के स्तर को उपर उठा रहे है । पढे यह लेख