फीडे ग्रैंडप्रिक्स R1:G2 - हरिकृष्णा की निगाहें टाईब्रेक पर
14/07/2019 -लातविया के रिगा में चल रही फीडे ग्रांड प्रिक्स स्पर्धा में पहले नॉक आउट राउंड के दोनों मुक़ाबले अमेरिका के वेसली सो से ड्रॉ खेलते हुए भारत के पेंटाला हरिकृष्णा अब आगे बढ्ने के लिए टाईब्रेक पर निर्भर है । पहले राउंड के पहले मैच में रोमांचक एंडगेम ड्रॉ खेलने वाले हरिकृष्णा दूसरे मैच में सफ़ेद मोहोरो से खेलते हुए ओपन कॅटलन ओपनिंग में शुरुआत से ही काफी स्थिर और मजबूत नजर आए और बिना किसी बड़े उतार चढ़ाव के मैच ड्रॉ रहा । अब हरिकृष्णा और वेसली सो के बीच सबसे पहले रैपिड टाईब्रेक मुक़ाबला खेला जाएगा और अगर तब भी परिणाम नहीं आया तो फिर ब्लिट्ज़ के जरिये परिणाम निकालने की कोशिश की जाएगी । तो आज शाम 6 बजे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब पर देखे सीधा हिन्दी विश्लेषण !

