सूर्या शेखर गांगुली बने बेल्ट एंड रोड शतरंज विजेता
06/08/2019 -भारत के स्टार खिलाडी सूर्या शेखर गांगुली नें चीन में संपन्न हुए बेल्ट एंड रोड हुनान इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में अपने खेल जीवन के सबसे बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक करते हुए बड़े बड़े दिग्गज नामों के बीच चैंपियनशिप अपने नाम कर ली . इस दौरान ना सिर्फ वह अविजित रहे बल्कि प्रतियोगिता के टॉप सीड और तीसरे सीड को मात देते हुए एक बेहतरीन अंदाज में यह कारनामा किया ,अपने अच्छे प्रदर्शन के पर सूर्या नें अपनी रेटिंग में भी लगभग 28 की बढ़त के साथ विश्व रैंकिंग में 60 स्थानों की छलांग लगातार विश्व टॉप 100 में एक बार फिर जगह बना ली है .15 वे वरीय सूर्या नें 5 जीत और 4 ड्रा के साथ कुल 7 अंको के साथ 50 ,000 अमेरिकन डॉलर मतलब तकरीबन 35 लाख भारतीय रुपए की बड़ी पुरुष्कार राशी भी अपने नाम कर ली जो की किसी ओपन टूर्नामेंट में एक रिकार्ड है पढ़े यह लेख ..

