शेनज़ेन मास्टर्स शतरंज - हरिकृष्णा की पहली जीत
शेनज़ेन , चीन में चल रही शेनज़ेन मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप में पहले तीन राउंड के बाद भारत के पेंटाला हरिकृष्णा 1.5 अंक बनाकर प्रतियोगिता में बने हुए है । शेनज़ेन मास्टर्स मे छह खिलाड़ी भाग ले रहे है और सभी की रेटिंग 2700 रेटिंग अंक से अधिक है । प्रतियोगिता मे हरीकृष्णा के अलावा चीन के डींग लीरेन (2809) नीदरलैंड के अनीश गिरि ( 2797) ,चीन के यू यांगी ( 2751) ,रूस के दिमित्री जाकेवेंकों ( 2719) और हंगरी एक रिचर्ड रापोर्ट ( 2726) भाग ले रहे है । पहले राउंड में ड्रॉ और दूसरे राउंड में हार के बाद हरिकृष्णा नें तीसरे राउंड में हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को पराजित करते हुए अपनी पहली जीत का स्वाद चखा । पढे यह लेख
पहले राउंड में उन्होने रूस के दिमित्री जकोवेंकों से ड्रॉ खेला तो दूसरे राउंड में उन्हे प्रतियोगिता के दूसरे सीड नीदरलैंड के अनीश गिरि से पराजय का समाना करना पड़ा था । पर तीसरे राउंड में हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को पराजित करते हुए उन्होने अच्छी वापसी की है । फ्रेंच एडवांस ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में हरिकृष्णा नें वजीर और प्यादे के एंडगेम में रिचर्ड को पराजित करते हुए अपनी स्थिति में सुधार किया ।
अंक तालिका
देखे सभी मैच