chessbase india logo

चीन में आया भारतीय तूफान ! नाम है - हरिकृष्णा !!

by Niklesh Jain - 23/04/2019

चीन में भारतीय तूफान आया हुआ है नाम है हरिकृष्णा , पूरा नाम है ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा और उन्होने अपने खेल जीवन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शेनज़ेन मास्टर्स शतरंज में अपनी एकल बढ़त को बरकरार रखा है । सबसे बड़ी बात यह है की उन्होने पिछले लगातार चार मुकाबलों से चार +2700 के खिलाड़ियों को पराजित किया है । इस जीत का असर यह हुआ है की अब हरिकृष्णा जो इसी प्रतियोगिता में राउंड 2 में अनीश गिरि के खिलाफ हार के बाद लाइव रेटिंग में 2712 अंको पर जा पहुंचे थे और विदित गुजराती से पीछे हो गए थे अब लगातार चार जीत के बाद 2732 अंको के साथ विश्व रैंकिंग में 23 वे स्थान पर जा पहुंचे है । और अगर उनका यही शानदार प्रदर्शन बरकरार रहा तो वह बचे हुए चार राउंड में और भी नए रिकार्ड बना सकते है । फिलहाल वह 6 राउंड के बाद 4.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है । अनीश गिरि नें चीन के यू यांगी को पराजित करते हुए 4 अंको के साथ दूसरा स्थान बरकरार रखा है । पढे लेख 

शेनज़ेन मास्टर्स मे छह खिलाड़ी भाग ले रहे है और सभी की रेटिंग 2700 रेटिंग अंक से अधिक है । प्रतियोगिता मे हरीकृष्णा के अलावा चीन के डींग लीरेन (2809) नीदरलैंड के अनीश गिरि ( 2797) ,चीन के यू यांगी ( 2751) ,रूस के दिमित्री जाकेवेंकों ( 2719) और हंगरी एक रिचर्ड रापोर्ट ( 2726) भाग ले रहे है

 

जब हरि राउंड 6 में एक दिन के विश्राम के बाद खेलने आए तो उन्होने अपनी जीत की हेट्रिक के बाद भी अपना विजय अभियान जारी रखा और जाकोवेंकों के खिलाफ एक बेहद बेहतरीन जीत दर्ज की 

एक बार फिर राय लोपेज ओपेनिंग में उनका मुक़ाबला हुए । बर्लिन डिफेंस में कुछ नया करने की कोशिश जाकोवेंकों पर भारी पड़ी ओर हरिकृष्णा नें उनके हाथी को कुछ यूं उलझाया की खेल के अंत तक उनका a8 का हाथी  उसी खाने पर बैठा रहा और उन्होने एक लाजबाब जीत दर्ज की और अपने जीत के आंकड़े को 4-0 कर दिया । 

आप इस स्थिति में सफ़ेद मोहरो से क्या चलते हुए खेल को आगे ले जाना पसंद करेंगे 

देखे इस मैच का हिन्दी विश्लेषण विडियो चेसबेस इंडिया हिन्दी यूट्यूब चैनल के सौजन्य से 

इससे पहले पिछले राउंड में हरिकृष्णा नें जीत की हेट्रिक लगाते हुए चीन के ही विश्व नंबर 15 यू यांगी को काले मोहरो से पराजित कर दिया था और इस जीत के साथ ही वह 3.5 अंको के साथ अब एकल बढ़त पर आ गए थे ।  इस मुक़ाबले में एक बार फिर राय लोपेज ओपेनिंग में उन्होने अपनी महारत के साथ एंडगेम में अपनी मजबूत पकड़ साबित की और 76 चालों में एक अच्छी जीत दर्ज की थी । 

हरिकृष्णा के खेल जीवन में यह टूर्नामेंट उन्हे एक बदले हुए खिलाड़ी के तौर पर स्थापित कर सकता है क्यूंकी उन्हे कभी इतने आक्रामक खेलते हुए नहीं देखा गया । रेटिंग में भी वह पिछले चार मैच में गज़ब का सुधार करने में कामयाब रहे है । 

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है की क्रामनिक अब सन्यास ले चुके है और उनका नाम अभी भी सूची में है 

 

अंक तालिका की स्थिति राउंड 6 के बाद 

राउंड 6 के सभी मुक़ाबले 

 

 



Related news:
Anish Giri gets the monkey off his back, wins a super tournament after seven years

@ 29/04/2019 by Sagar Shah (en)
Ding Liren vs Harikrishna final round LIVE from Shenzhen

@ 27/04/2019 by Sagar Shah (en)
It's dangerous to exchange queens against Harikrishna!

@ 26/04/2019 by Sagar Shah (en)
शेनज़ेन मास्टर्स - जीत के साथ हरिकृष्णा खिताब के करीब

@ 26/04/2019 by Niklesh Jain (hi)
Shenzhen 2019 Round 7+8: Two Chinese players stand in between Harikrishna and his first super tournament victory

@ 26/04/2019 by Sagar Shah (en)
Shenzhen 2019 Round 6: Hurricane Hari scores his 4th consecutive win at Shenzhen Masters 2019

@ 23/04/2019 by Sagar Shah (en)
It's Carlsen vs Anand at 6.30 p.m. IST. Are you ready?

@ 22/04/2019 by Sagar Shah (en)
Shenzhen 2019 Round 5: Harikrishna's hattrick - Rapport, Ding Liren and now Yu Yangyi!

@ 22/04/2019 by Sagar Shah (en)
Shenzhen 2019 Round 4: What it takes to beat the most solid chess player in the world!

@ 21/04/2019 by Sagar Shah (en)
कभी ना हारने वाले डिंग हरिकृष्णा से हारे !

@ 20/04/2019 by Niklesh Jain (hi)
Shenzhen 2019 Round 3: Harikrishna beats Rapport at Shenzhen Masters 2019 and reclaims his India no. 2 spot

@ 20/04/2019 by Sagar Shah (en)
शेनज़ेन मास्टर्स शतरंज - हरिकृष्णा की पहली जीत

@ 19/04/2019 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us