chessbase india logo

शेनज़ेन मास्टर्स - जीत के साथ हरिकृष्णा खिताब के करीब

by Niklesh Jain - 26/04/2019

कहते है की अगर किसी को अपनी काबलियत का पता लग जाये और खुद पर यकीन हो तो फिर उस इंसान की तकदीर की तस्वीर बदलते देर नहीं लगती । चीन में चल रही शेनज़ेन मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप में भारत के पेंटाला हरिकृष्णा की आठवे  राउंड में  रिचर्ड रापो से हार के बाद नौवें राउंड में यू यांगी के खिलाफ जीत इसी बात को साबित करती है की भारत के हरिकृष्णा अब विश्व शतरंज परिद्र्श्य को बदलने की ठान चुके है । उनकी ओपनिंग अचानक अभेद्य नजर आने लगी है और उनका एंडगेम मजबूत और आक्रामक । खैर 9 राउंड के बाद हरिकृष्णा 5 जीत 2 हार और 2 ड्रॉ के साथ 6 अंक बनाकर एकल बढ़त पर है और कल अगर वह डिंग लीरेन से ड्रॉ भी खेलते है तो उनका खिताब जीतना तय नजर आता है इस जीत नें उन्हे एक बार फिर विश्व रैंकिंग में 23 वे स्थान पर पहुंचा दिया है । पढे यह लेख और देखे हमारे विडियो विश्लेषण भी हिन्दी में । 

शेनज़ेन , चीन ( निकलेश जैन ) में चल रही शेनज़ेन मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप में भारत के पेंटाला हरिकृष्णा के लिए राउंड 8 और 9 दोनों अलग अलग परिणाम लेकर आए । राउंड 7 तक एकल बढ़त में चल रहे हरिकृष्णा को पहले आठवे राउंड में हंगरी के रिचर्ड रापो से हार का सामना करना पड़ा और 5 अंको पर अनीश गिरि उनके साथ सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए और ऐसा लगा की शानदार टूर्नामेंट खेलने वाले हरि के लिए कंही अंतिम कुछ राउंड मुश्किल ना साबित हो जाये पर हरिकृष्णा नें 9 वे राउंड में शानदार वापसी करते हुए चीन के यू यांगी को एक बार फिर मात देकर अंतिम 10 वे राउंड से ठीक पहले 6 अंको के साथ प्रतियोगिता में एक बार फिर एकल बढ़त कायम कर ली ।

सफ़ेद मोहरो से खेल रहे हरि के खिलाफ यांगी नें पेट्रोफ डिफेंस का इस्तेमाल किया पर बोर्ड के दोनों हिस्सो राजा की तरफ और वजीर की तरफ शानदार प्रदर्शन करते हुए हरि नें 57 चालों में जीत दर्ज कर दी ।

देखे खेल का पूरा विश्लेषण हिन्दी में 

विडियो - चेसबेस इंडिया हिन्दी यू ट्यूब - सबस्क्राइब करे 

आज हुए अन्य दो मुक़ाबले ड्रॉ रहे नीदरलैंड के अनीश गिरि नें हंगरी के रिचर्ड रापो से तो चीन के डिंग लीरेन नें रूस के दिमित्री जकोवेंकों से मुक़ाबला ड्रॉ खेला । अब कल अंतिम मुक़ाबले में हरि का मुक़ाबला चीन के डिंग लीरेन से होगा और अगर वह ड्रॉ भी खेलते हुए तो उनका खिताब जीतना एक हकीकत बन सकता है ।

 

इससे पहले पेंटाला हरिकृष्णा नें  7 राउंड के बाद अपनी आधा अंक की बढ़त बरकरार रखी थी । अपने खेल जीवन के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हरिकृष्णा नें लगातार चार जीत के बाद नीदरलैंड के अनीश गिरि से मैच ड्रॉ खेला । हालांकि इस मैच में भी हरिकृष्णा काफी बेहतर स्थिति में थे और उनकी जीत की काफी संभावना थी पर सिसिलियन रोजोलिमों ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में 66 चालों तक चला यह मुक़ाबला अंत में ड्रॉ रहा । 

जबकि इसके बाद हरि को रिचर्ड रापो के खिलाफ राउंड 8 में एक झटका लगा जब उन्हे एक ड्रॉ होता मैच उनके हाथ से निकल गया । और इसके बाद अनीश उनके साथ बराबरी पर आ गए थे 

अंतिम राउंड में अब हरिकृष्णा को अब डिंग की चुनौती से पार पाना है देखना होगा क्या हरि जीत के साथ प्रतियोगिता का समापन कर अपना पहला सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट जीतेंगे 

3rd Shenzhen Longgong Masters Dute Cup - Table

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
TBPerf.
1
GM
2723
6.0
9
0 ½
1 0
½ 1
1 1
23.00
2880
2
GM
2797
5.5
9
1 ½
½ 1
24.25
2829
3
GM
2726
4.5
9
0 1
21.00
2761
4
GM
2809
4.5
9
1 ½
18.25
2745
5
GM
2719
3.5
9
½ 0
0 ½
15.50
2677
6
GM
2751
3.0
9
0 0
½ 0
13.00
2633

 

देखे राउंड 9 के सभी मैच 

 

 

 

 

 



Contact Us