कभी ना हारने वाले डिंग हरिकृष्णा से हारे !
भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें शेनजेन मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप मे आज लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सयुंक्त पहला स्थान हासिल कर लिया उनके अलावा अनीश गिरि भी 2.5 अंको के साथ पहले स्थान पर है कल रिचर्ड रापो को पराजित करने वाले हरिकृष्णा नें आज शिकार बनाया चीन के दिग्गज खिलाड़ी विश्व नंबर 3 डिंग लीरेन को जो पिछले लगभग 2 सालों से मैच ना हारने के लिए जाने जाते है । खैर इस जीत से हरिकृष्णा नें एक बार फिर विदित को पीछे छोड़ते हुए अपना भारत के नंबर दो खिलाड़ी होने का तमगा बरकरार रखा है । पिछले दो मैच मे उनका खेल देखने से साफ है की वह मैच जीतने के लिए खेल रहे है और बरबरी की स्थिति मे भी कोशिश कर रहे है देखना होगा की आगे इस टूर्नामेंट में वह कैसा प्रदर्शन करते है पढे यह लेख ।
शेनज़ेन मास्टर्स मे छह खिलाड़ी भाग ले रहे है और सभी की रेटिंग 2700 रेटिंग अंक से अधिक है । प्रतियोगिता मे हरीकृष्णा के अलावा चीन के डींग लीरेन (2809) नीदरलैंड के अनीश गिरि ( 2797) ,चीन के यू यांगी ( 2751) ,रूस के दिमित्री जाकेवेंकों ( 2719) और हंगरी एक रिचर्ड रापोर्ट ( 2726) भाग ले रहे है
शेनज़ेन , चीन में चल रही शेनज़ेन मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप में भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप सीड चीन के डिंग लीरेन को मात देते हुए शानदार जीत दर्ज की और वह इस जीत के साथ प्रतियोगिता में नीदरलैंड के अनीश गिरि के साथ सयुंक्त पहले स्थान पर जा पहुंचे है । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे हरिकृष्णा नें राय लोपेज ओपनिंग खेली और डिंग नें जबाब एंटी मार्शल से दिया । खेल की 17 वी चाल में ही दोनों के वजीर खेल से बाहर होते ही खेल एंडगेम की ओर मुड़ गया । यहाँ पर डिंग अपने दोनों हथियों से दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे पर हरी नें सही और संतुलित चालें चली और खेली की 34 वीं चाल में दोनों हाथी के खेल से बाहर होते ही ऊंट और घोड़े के एंडगेम में हरी नें एक प्यादे की बढ़त बना ली और 79 चालों में एक जोरदार जीत दर्ज की ।
आज खेले गए अन्य दो मुक़ाबले ड्रॉ रहे और इस तरह चार राउंड के बाद भारत के पेंटाला हरिकृष्णा (2723) और नीदरलैंड के अनीश गिरि (2797) 2.5 अंक बनाकर सयुंक्त पहले ,चीन के यू यांगी ( 2751) ,रूस के दिमित्री जाकेवेंकों ( 2719) 2 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे तो चीन के डींग लीरेन (2809) और हंगरी रिचर्ड रापोर्ट ( 2726) 1.5 अंको पर खेल रहे है ।
देखे कैसे जीते हरि पिछले मैच में
देखे राउंड 4 के सभी मुक़ाबले