18 वां दिल्ली इंटरनेशनल - कार्तिक को हराकर अलेक्सेज़ हुए सबसे आगे , क्या जीतेंगे खिताब ?
13/01/2020 -दिल्ली इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट अब अपने निर्णायक पड़ाव की ओर बढ़ चला है और फिलहाल छह राउंड के बाद बेलारूस के अनुभवी ग्रांड मास्टर अलेक्सेज़ आलेक्सन्द्रोव लगातार अपनी छठी जीत दर्ज करते हुए सबसे आगे निकल गए है और फिलहाल पूरे एक अंक की बढ़त हासिल कर चुके है । खैर यह कहना गलत नहीं होगा की छठे राउंड में वह काफी भाग्यशाली रहे क्यूंकी वह ओपनिंग से ही वह भारत के कार्तिक वेंकटरमन के खिलाफ पूरी तरह से मुश्किल में थे पर कार्तिक स्थिति को सही तरीके से सम्हाल नहीं सके और मुक़ाबला हार गए । छह राउंड के बाद कार्तिक वेंकटरमन ,एडम तुखेव समेत कुल 13 खिलाड़ी 5 अंको पर खेल रहे है अब देखना होगा की अंतिम चार राउंड में खेल किस तरफ जाता है और कौन बढ़त बनाता है । पढे यह लेख