chessbase india logo

18वां दिल्ली इंटरनेशनल - भारत के मुथैया के नाम रहा दूसरा दिन

by Niklesh Jain - 11/01/2020

18 वे दिल्ली इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज चैंपियनशिप का दूसरा दिन पूरी तरह से भारत के मुथैया एएल के नाम रहा जिन्होने पहले तो दूसरे राउंड में पिछले वर्ष के विजेता जॉर्जिया के ग्रांड मास्टर लेवन पंट्सूलिया को अपने बेहतरीन खेल से पराजित किया और उसके बाद तीसरे राउंड मे भारत के ग्रांड मास्टर विसाख एनआर को मात देते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की और फिलहाल 3174 के रेटिंग के प्रदर्शन के साथ 3 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है राउंड 4 में उनके सामने टॉप सीड तजाकिस्तान के फारुख ओमानतोव होंगे । खैर अन्य भारतीय खिलाड़ियों में राउंड 3 में अभिजीत गुप्ता को हराते हुए कार्तिक वेंकटरमन ,ईरान के आर्यन घोलामी को हराकर हिमल गुसेन तो रूस के ग्रांड मास्टर यूडिन सेरगई को मात देते हुए निरंजन नवलगुंड भी 3 जीत दर्ज सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है । चेसबेस इंडिया का नॉलेज स्टाल भी अब दिल्ली ओपन पहुँच गया है जहां आप हमसे मिल सकते है और शतरंज की हार जानकारी जरूरत पूरी कर सकते है। 

प्रतिभागियों की संख्या के नजरिए से विश्व शतरंज संघ द्वारा विश्व के सबसे बड़े इंटरनेशनल ओपन टूर्नामेंट से नवाजे जा चुके दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप का 18 वां संस्करण दुनिया के 34 देशो के 37 ग्रांड मास्टरों की मौजूदगी मे एक बार फिर रफ्तार हासिल कर चुका है

प्रतियोगिता के दूसरे ही राउंड मे पिछले वर्ष के विजेता जॉर्जिया के लेवान पंट्सूलिया को भारत के मुथैया एएल नें पराजित करते हुए सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए मुथैया नें इंग्लिश ओपनिंग मे शुरुआत से ही राजा के उपर जोरदार आक्रमण कर दिया और 45 चालों मे बेहतरीन जीत दर्ज की ।

तीसरे राउंड में लगातार दूसरी बार सफ़ेद मोहरे मिलने का मुथैया नें पूरा फायदा उठाया और जोरदार जीत के साथ तीसरी जीत दर्ज कर दी इस जीत से यह बेहद साफ है की पहले तीन राउंड के लिए की गयी खास पेयरिंग का उन्होने सबसे ज्यादा फायदा उठाया है और इस प्रतियोगिता में उनके ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करने के बेहतरीन संभावना रहेगी । 

राउंड 2 में टॉप सीड फारुख ओमानतोव को कजाकिस्तान के आब्दिमालिक नें ड्रॉ खेलने पर मजबूर किया तो 

मुरली कार्तिकेयन और रूस के डेनिस एरश्चेंकोव के बीच मुक़ाबला राउंड 2 का सबसे लंबा चलने वाला मुक़ाबला था जिसका परिणाम भी ड्रॉ रहा 

इस राउंड में राहुल संगमा पर रोहित ललित बाबू नें एक अच्छी जीत दर्ज करते हुए लगातार दूसरा अंक बनाया 

पर अगले ही राउंड में मिश्र के हेशम अब्दुलरहमन नें उन्हे पराजित करते हुए उनका विजयरथ रोक लिया 

इस जीत के साथ ही हेशम अब तीन अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है 

राउंड 3 के बड़े परिणामो में तीसरे टेबल पर अभिजीत गुप्ता की हार रही उन्हे भारत के ही कार्तिक वेंकटरमन नें पराजित किया 

एक और बड़े परिणाम देते हुए पहले तो एनआर विघ्नेश को हमवतन निरंजन नवलगुंड नें पराजित किया और इसके ठीक बाद तीसरे राउंड में निरंजन नें रूस के यूडिन सेरगई को मात देते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की और तीन राउंड के बाद उनका रेटिंग प्रदर्शन 3108 पहुंचा दिया

भारत के हिमल गुसेन नें ईरान के आर्यन घोलामी को मात देते हुए अपना तीसरा अंक बनाया और अब राउंड 4 में पहले बोर्ड पर पेरु के एडुयार्डो से मुक़ाबला खेलेंगे 

बांग्लादेश के अनुभवी ग्रांड मास्टर जियौर रहमान अभी भी अपनी चमक बिखरेते रहते है और दिल्ली में वह हमेशा शानदार खेल दिखाते है तीसरे राउंड में उन्होने उक्रेन के बोगदानोविच स्टानीस्लाव को मात देते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की 

साउथ अमेरिकन देश पेरु के एडुयार्डो मार्टीनेज नें कोलम्बिया के रिओस कृस्टियन को बेहद ही रोमांचक एक समान रंगो के ऊंट के एंडगेम में मात दी 

मैच के बाद रिओस नें बताया की उन्हे उम्मीद थी की मैच ड्रॉ होगा पर बाजी उनके हाथ से निकल गयी

चेसबेस इंडिया का नॉलेज स्टाल भी अब दिल्ली ओपन पहुँच गया है जहां आप हमसे मिल सकते है और शतरंज की हार जानकारी जरूरत पूरी कर सकते है। बी केटेगेरी के मैच हाल के ठीक पीछे आपको चेसबेस इंडिया स्टाल पर मास्टर अबतांशु ,सुप्रिया जी और मैं निकलेश जैन मिल जाऊंगा !

Pairings/Results

Round 3 on 2020/01/10 at 16:00 hrs

Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
12
GMPonkratov Pavel26222½ - ½2GMStupak Kirill2506
23
24
GMMartinez Alcantara Jose Eduardo260621 - 02GMRios Cristhian Camilo2498
25
328
GMKarthik Venkataraman247921 - 02GMGupta Abhijeet2603
5
48
GMAleksandrov Aleksej259221 - 02GMVishnu Prasanna. V2474
29
510
GMMchedlishvili Mikheil25782½ - ½2IMTaher Yoseph Theolifus2462
33
635
GMSaptarshi Roy24602½ - ½2GMRozum Ivan2573
11
712
GMBogdanovich Stanislav256220 - 12GMRahman Ziaur2434
39
838
IMKrishna C R G243621 - 02GMDavid Alberto2562
13
914
GMFedorov Alexei25622½ - ½2IMDas Sayantan2424
41
1040
GMHesham Abdelrahman242921 - 02GMLalith Babu M R2558
15
1118
IMGholami Aryan254120 - 12IMGusain Himal2401
45
1242
GMDzhumaev Marat24222½ - ½2GMDebashis Das2523
19
1351
IMMuthaiah Al236721 - 02GMVisakh N R2518
21
1422
GMYudin Sergei250820 - 12FMNavalgund Niranjan2246
75
1550
IMEraschenkov Denis23700 - 1GMAmonatov Farrukh2631
1
1648
IMAbdisalimov Abdimalik23810 - 1GMKarthikeyan Murali2606
3
1756
Sahoo Utkal Ranjan23480 - 1GMYakubboev Nodirbek2597
7
1866
FMAaryan Varshney2287½ - ½GMGoganov Aleksey2583
9
1916
GMGhosh Diptayan25501 - 0FMRohith Krishna S2289
65
2078
FMVatsal Singhania2230½ - ½GMTukhaev Adam2548
17
2120
GMGrover Sahaj2521½ - ½FMPranesh M2317
59
2226
GMVasquez Schroeder Rodrigo2487½ - ½Mohite Ranveer2281
67
2384
Aradhya Garg21970 - 1IMKaczur Florian2485
27
24132
Dahale Atul20250 - 1IMNigmatov Ortik2467
31
2532
IMNguyen Van Huy24631 - 0WGMSrija Seshadri2225
79
2634
GMNeverov Valeriy2460½ - ½WIMArpita Mukherjee2211
81
2736
IMShyaamnikhil P24581 - 0GMZiatdinov Raset2203
83
2880
FMWagh Suyog22190 - 1GMLugovskoy Maxim2453
37
2944
GMKarthikeyan P.2416½ - ½IMPraveen Kumar C2194
85
3046
Sammed Jaykumar Shete23981 - 0Sreekar J S S1937
167
316
GMPantsulaia Levan259811 - 01Rakesh Kumar Nayak2046
127
3224
GMHarsha Bharathakoti250211 - 01Sumit Grover2039
129
3330
IMVignesh N R247211 - 01Imocha Laishram2027
131
34130
Chandar Raju202810 - 11IMKhusenkhojaev Muhammad2420
43
35134
AGMSa Kannan202210 - 11GMCzebe Attila2392
47

फोटो गैलेरी 

वर्ग बी के मुकाबलो में खेल के साथ साथ भावनाओं का भी बराबर का योगदान रहता है 

तो तनाव भी अपने चरम पर होता है 

दिल्ली की ठंड का असर आपको डबल्यूजीएम किरण मनीषा मोहंती की पोशाक में नजर आ रहा होगा 

उजबेकस्तान के सितारे नोदिरबेक याक़ूबबोएव को भी दिल्ली में थोड़ी ठंड तो महसूस कर रहे है 

ग्रांड मास्टर देबाशीश दास मैच के दौरान 

मध्य प्रदेश के तेज सिंह सिसोदिया वर्ग बी में दमखम दिखाते हुए 

लोकल बॉय ! पूर्व विश्व अंडर 10 चैम्पियन रहे ! अब युवा सहज ग्रोवर साउथ अफ्रीका में पढ़ाई करते और छुट्टियां दिल्ली ओपन में व्यतीत कर रहे है 

विष्णु प्रसन्ना ना सिर्फ एक अच्छे खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते है बल्कि अब उन्हे देश के बेहतरीन प्रशिक्षको में भी गिना जाता है 

रूस के रोजूम इवान खेल के दौरान 

कई बार बिरोधी की चाल नहीं बल्कि खुद की चाल भी आपको कुछ यूं चौंका देती है 

सभी तस्वीरे देखने के लिए यहाँ क्लिक करे 

देखे अब तक के सभी मुक़ाबले 

 


Related news:
शानदार जीत के साथ अभिजीत बने दिल्ली इंटरनेशनल के विजेता,जीता 6 लाख 50 हजार रुपेय का पुरुष्कार

@ 17/01/2020 by Niklesh Jain (hi)
दिल्ली इंटरनेशनल – अभिजीत अलेक्सेज़ में बड़ा मुक़ाबला ,प्रणेश को ग्रांड मास्टर नार्म

@ 16/01/2020 by Niklesh Jain (hi)
18 वां दिल्ली इंटरनेशनल - अलेक्सेज़ सबसे आगे,हिमल दूसरे स्थान पर पहुंचे,सी केटेगरी में है 1300 खिलाड़ी

@ 14/01/2020 by Niklesh Jain (hi)
18 वां दिल्ली इंटरनेशनल - कार्तिक को हराकर अलेक्सेज़ हुए सबसे आगे , क्या जीतेंगे खिताब ?

@ 13/01/2020 by Niklesh Jain (hi)
दिल्ली इंटरनेशनल - पेरु के मार्टिनेज से हारे हिमल ,कार्तिक और कृष्णा की आसान जीत

@ 12/01/2020 by Niklesh Jain (hi)
दिल्ली इंटरनेशनल का भव्य शुभारंभ ! गोविंद जोशी और अतुल दहाले नें किया उलटफेर

@ 10/01/2020 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us