फीडे महिला स्पीड ग्रां प्री :हाउ ईफ़ान और काटेरयना फाइनल में
11/07/2020 -चीन की विश्व नंबर 1 खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैम्पियन हाउ ईफ़ान अब एक बार फिर शतरंज जगत में वापसी करते हुए नजर आ रही है और उन्होने फीडे महिला स्पीड के तीसरे चरण की तीसरी ग्रां प्री प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है । सेमी फ़ाइनल में उन्होने ईरान की सारा सदात को लगभग एकतरफा अंदाज में मात देते हुए 9-2 के भारी अंतर से जीत दर्ज की । हाउ ईफ़ान नें इस जीत से बेहद आत्मविश्वास के साथ फाइनल में जगह बनाई है । वही दूसरे सेमी फ़ाइनल मे रूस की लागनों काटेरयना और रूस की ही अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक के बीच रोमांचक मुक़ाबला हुआ जिसमें अंतिम समय में लागनों नें बाजी मारते हुए 6.5-4.5 से मुक़ाबला जीत लिया । पढे यह लेख