वैशाली का कमाल - ग्रां प्री के सेमी फ़ाइनल में पहुंची
25/06/2020 -भारत की नंबर 3 महिला खिलाड़ी आर वैशाली ऑनलाइन शतरंज में रोज अपनी सफलता के नए परचम लहरा रही है । दो दिन पहले सबसे पहले उन्होने महिला स्पीड चेस के ग्रां प्री में जगह बनाकर सभी को अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था तो उसके बाद कल पूर्व विश्व चैम्पियन बुल्गारिया की अंटोनेटा स्टेफ़्नोवा को 6-5 से मात देते हुए अंतिम आठ मतलब क्वाटर फ़ाइनल में जगह बनाई और अब उन्होने मंगोलिया की मुंखजुल तुर्मुंख को 7.5-.2.5 के बड़े अंतर से मात देते हुए सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली यह बात तब और भी बड़ी लगती है जब मौजूदा विश्व चैम्पियन जू वेंजून और रुस की वर्तमान विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन लागनों काटेरयना , भारत की विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है । पढे यह लेख