क्लच इंटरनेशनल QF- कार्लसन और वेसली सो सेमी फ़ाइनल में
09/06/2020 -अमेरिका के सेंट लुईस चेस क्लब द्वारा आयोजित क्लच इंटरनेशनल शतरंज में तीसरे दिन के खेल के बाद दो खिलाड़ी सेमी फ़ाइनल पहुँच गए है । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें अमेरिका के 19 वर्षीय जेफ्री जियांग को किसी तरह पराजित करते हुए सेमी फ़ाइनल में प्रवेश किया और मैच के बाद उन्होने माना की यह बहुत ही मुश्किल मुक़ाबला था और वह इसे हार भी सकते थे । खैर वेसली सो नें भी फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव को पराजित करते हुए सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली हालांकि उनकी बड़े नतर की जीत अंतिम दो क्लच मुकाबलों के दम पर थी । इस अतरह अब ये दोनों खिलाड़ियों को आज रात तक इनके सेमी फ़ाइनल के विरोधियों का पता मिल जाएगा । पढे यह लेख