लिंडोरेस एबी रैपिड : QF: नाकामुरा और यू यांगी जीते
24/05/2020 -लिंडोरेस एबी रैपिड चैलेंज शतरंज में अब क्वाटर फ़ाइनल के मुक़ाबले शुरू हो गए है हालांकि यह बेस्ट ऑफ थ्री राउंड का मुक़ाबला है जिसमें हर राउंड में चार रैपिड मुक़ाबले खेले जा रहे है और स्कोर बराबर रहने पर टाईब्रेक से फैसला किया जाना है । 23 मई को हुए पहले क्वाटर फ़ाइनल में लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाले अमेरिका के हिकारु नाकामुरा अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन के खिलाफ मुश्किल में नजर आए पर किसी तरह मुक़ाबले को टाईब्रेक से जीतकर 1-0 से आगे हो गए है । वहीं दूसरे मुक़ाबले में चीन के ही दोनों दिग्गज डिंग लीरेन और यू यांगी के बीच भी मुक़ाबला टाईब्रेक के जरिये ही हल हुआ और इस बार बाजी यू यांगी के पक्ष में रही । पढे यह लेख