मेगनस की फिर वापसी : आज होगा महामुकाबला
मेगनस कार्लसन नें वो नहीं होने दिया जो नाकामुरा चाहते थे और वह हुआ जिसे उन्हे किसी भी हाल मे करना था, मतलब "करो या मरो" की स्थिति मे फसे मेगनस कार्लसन नें अपने बेहतरीन खेल का परिचय देते हुए ग्रांड फाइनल का स्कोर 3-3 कर दिया और इसके साथ ही दुनिया भर के शतरंज खिलाड़ियों की नजरे अब आज अंतिम दिन के उस महामुक़ाबले पर लगी जिसे जीतने वाला बनेगा इस महा टूर का विजेता । नाकामुरा भले ही छठे दिन हार गए है पर जिस अंदाज मे उन्होने इस पूरे टूर्नामेंट मे कार्लसन को टक्कर दी है, अगर अंतिम दिन खिताब वह भी हासिल कर ले तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी तो कार्लसन भी किसी भी सूरत मे हारना नहीं चाहेंगे । तो दोस्तों आप को क्या लगता है कौन होगा आज का विजेता ! पढे यह लेख
ग्रांड फाइनल – कार्लसन के असाधारण खेल से स्कोर बराबर अब होगा अंतिम महामुक़ाबला
मेगनस कार्लसन टूर अब जाकर अपने अंतिम और निर्णायक महामुकाबले पर पहुँच गया है और अब देखना होगा की कौन इसका विजेता बनकर सामने आता है । बेस्ट ऑफ 7 सेट के ग्रांड फाइनल मे छठे दिन 3-2 से आगे चल रहे अमेरिका के हिकारु नाकामुरा को खिताब हासिल करने के लिए दिन अपने नाम करना था पर विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें एक बार फिर शानदार खेल से छठा सेट 3-1 से जीतकर कुल स्कोर 3-3 कर दिया और अब अंतिम सातवाँ दिन जो भी सेट अपने नाम करेगा वही इस 5 माह से चल रहे शतरंज टूर का विजेता होगा ।
छठे दिन की शुरुआत मेगनस कार्लसन नें टूर्नामेंट मे अपने अब तक के सबसे बेहतरीन मुक़ाबले से की । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए कार्लसन नें निमजों इंडियन डिफेंस मे पहले दो प्यादों फिर अपने घोड़े और फिर हाथी के बलिदान से एक असाधारण खेल मे 41 चालों मे खेल जीत लिया ।
दूसरे मुक़ाबले मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे नाकामुरा राय लोपेज ओपेनिंग मे स्कोर बराबर करने के करीब थे पर वह अपने राजा की अच्छी स्थिति का फायदा नहीं उठा सके और 70 चालों मे मुक़ाबला ड्रॉ रहा और तीसरे मुक़ाबले मे मेगनस कार्लसन नें मात्र 17 चालों मे ड्रॉ खेलकर अंतिम मुक़ाबले पर निर्णय पहुंचा दिया ।
चौंथे और अंतिम मुक़ाबले मे नाकामुरा को किसी भी हालत मे जीत चाहिए थी पर राय लोपेज ओपेनिंग मे कार्लसन नें संतुलित खेल खेला और 36 वीं चाल मे नाकामुरा के वजीर की गलत चाल का फायदा उठाकर मात्र 40 चालों मे खेल अपने नाम कर लिया और इस तरह दो जीत दो ड्रॉ से कुल 3-1 के स्कोर से दिन अपने नाम किया ।
हालांकि मैच के दौरान जब कार्लसन को पीठ मे तेज दर्द होने लगा और वह घुटनो पर बैठ गए तो लगा की उनके लिए आज जीतना मुश्किल हो सकता है पर अपने दर्द को सहते हुए उन्होने लगातार खेल का प्रदर्शन किया और दिन अपने नाम किया
दिन का कुल स्कोर
अब तक का कुल स्कोर
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल का लाइव विश्लेषण