लिजेंड्स ऑफ चेस : ऑनलाइन शतरंज में उलझे आनंद
26/07/2020 -विश्वनाथन आनंद नें जब खेलना शुरू किया और जब तक विश्व जूनियर चैम्पियन भी बन गए तब तक ना तो कंप्यूटर का शतरंज की तैयारी में कोई योगदान था और ना ही इसके भविष्य को लेकर कोई खास समझ दुनिया में विकसित हुई थी । समय बदला तो कंप्यूटर नें शतरंज की तैयारी में सबसे मजबूत स्थान बना लिया साथ ही दो दशक पूर्व इंटरनेट के आगमन के बाद पिछले एक दशक में ऑनलाइन शतरंज नें अपना एक साथ बनाना शुरू कर पर दिया फिर भी शतरंज का खेल और टूर्नामेंट अपने क्लासिकल अंदाज में आगे बढ़ते रहे । पर अचानक कोविड के बाद आई परिस्थिति नें इसे महत्वपूर्ण बना दिया । विश्वनाथन आनंद ने वैसे तो नेशंस कप में ऑनलाइन खेलते हुए बेहतर खेल दिखाया पर लिजेंडस ऑफ चैस टूर्नामेंट में आनंद इसके फॉर्मेट में फिट बैठते नजर नहीं आ रहे और खासतौर पर इसके टाईब्रेक मुक़ाबले में उनका तालमेल नजर नहीं आ रहा । 5 बार के विश्व चैम्पियन और वापसी में माहिर आनंद इस नई चुनौती से कैसे निपटेंगे ? पढे लेख