एमजी टूर ग्रांड फ़ाइनल- नाकामुरा की नैया पार पहुंचे फाइनल , अब आज नजरे कार्लसन -डिंग पर
12/08/2020 -मेगनस कार्लसन शतरंज टूर के ग्रांड फाइनल्स टूर्नामेंट मे अमेरिका के नाकामुरा नें शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन दिन रूस के डेनियल डुबोव को मात देते हुए फाइनल मे जगह बना ली है और अब उन्हे इंतजार है की मेगनस कार्लसन और डिंग लीरेन मे से कौन पहुंचेगा फाइनल । नाकामुरा के सामने डुबोव पूरे समय संघर्ष करते नजर आए और इस बार 2.5-1.5 से हारकर टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए हालांकि इसके बाद भी उन्हे 30 लाख का पूरुष्कार मिला । वही मेगनस लगातार दूसरे दिन आँधी बनकर डिंग पर टूट पड़े और तीन रैपिड मे ही लगातार दूसरे दिन उन्हे हराते हुए 2-1 से आगे हो गए और अगर आज वो जीतेंगे तो पहुँच जाएँगे फाइनल और अगर डिंग जीते तो फिर होगा एक और दिन मुक़ाबला ! देखे लाइव विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर