ओलंपियाड -भारत अर्मेनिया मुक़ाबला थोड़ी देर मे
28/08/2020 -फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में आज उस मुक़ाबले का समय आ गया है जिसका सभी को इंतजार था ,अब से कुछ ही देर में भारत और अर्मेनिया के बीच पहला क्वाटर फाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा । एक और अर्मेनिया नें कल ग्रीस को एकतरफा अंदाज में मात देते हुए शानदार अंदाज में क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया तो भारतीय टीम अंतिम राउंड में चीन को 4-2 से हराने के बाद चार दिन के विश्राम के बाद आज बेहतर तैयारी के साथ खेलने उतरेगी । दोनों टीम के बीच कुल दो मुक़ाबले खेले जाएँगे और उसके बाद भी अगर परिणाम ना निकला तो फिर अरमागोदेन का मुक़ाबला खेला जाएगा । आज एक बार फिर आप हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण देख सकते है । पढे यह लेख