मोनाको ग्रां प्री - जीत के साथ हरिका की वापसी
मोनाको में चल रही फीडे महिला ग्रां प्री बेहद रोमांचक होती जा रही है कारण यह है की कौन खिलाड़ी किस राउंड में किसे हरा देगा कुछ कहा नहीं जा सकता और यही कारण है की कोनेरु हम्पी तो 3.5 अंको पर एकल बढ़त पर चल रही है पर उनके बाद 5 खिलाड़ी 3 अंको पर तो 3 खिलाड़ी 2.5 अंको पर खेल रही है । इससे यह साफ होता है की खिलाड़ियों का स्तर एक दूसरे के काफी करीब है । साथ ही अब तक खेले गए कुल 30 मुकाबलों में 15 के परिणाम जीत या हार के तौर पर सामने आए है और 15 ड्रॉ रहे है और 50 % का परिणाम पुरुष खिलाड़ियों के शीर्ष टूर्नामेंट की तुलना में काफी बेहतर नजर आता है । खैर इस राउंड में हम्पी नें जहां ड्रॉ खेला तो पिछले राउंड में हार का सामना करने वाली हरिका नें जीत के साथ अच्छी वापसी की । 11 राउंड की इस प्रतियोगिता में अब 6 राउंड और खेले जाने है । पढे यह लेख
फीडे महिला ग्रां प्री – हम्पी नें खेला ड्रॉ , हरिका नें वालेंटीना को हराया
मोनाको में चल रही फीडे ग्रां प्री शतरंज चैंपियनशिप में भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें 5 वे राउंड में विश्व रैपिड चैम्पियन रूस की लागनों काटेरयना से ड्रॉ खेलते हुए 3.5 अंको के साथ अपनी एकल बढ़त बरकरार रखी है ।
गुर्न्फ़ील्ड ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में कोनरु सफ़ेद मोहरो से खेल रही थी और उन्होने एक बार फिर शुरुआत से आक्रामक रुख अपनाया पर लागनों नें संतुलित जबाब देते हुए 35 चाल में लगातार हम्पी के राजा को शह देते हुए मुक़ाबला ड्रॉ करा लिया ।
हम्पी और लागनों के बीच जो मुक़ाबला हुआ वह लगभग उसी लाइन पर खेला गया जिस पर हम्पी नें मारिया मुजयचूक को हराया था ऐसे मे मैच के बाद खिलाड़ी बातचीत करते हुए
भारत की दूसरी खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली नें पिछले राउंड में मिली हार को पीछे छोड़ते हुए रूस की गुनिना वालेंटीना को पराजित करते हुए जोरदार वापसी की और इस जीत से 3 अंको के साथ वह पुनः सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गयी है ।सेमी स्लाव ओपनिंग में काले मोहरो से खेलते हुए हरिका नें 30 चालों में जोरदार जीत दर्ज की । खेल के अंत मे ऐसा मौका आया जब आक्रमण करने की कोशिश में अचानक अपना हाथी खो बैठी
राउंड 5 के अन्य परिणाम इस प्रकार रहे स्वीडन की पिया क्रामलिंग नें जॉर्जिया की नाना दगनिडजे से,रूस की अल्क्सांद्रा गोरयाचकिना नें जर्मनी की एलीसाबेथ पेहट्ज़ से ,उक्रेन की मारिया मुजयचूक नें चीन की ज़्हओ क्षु से ड्रॉ खेला जबकि रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक नें उक्रेन की अन्ना मुजयचूक को पराजित किया । राउंड 5 के बाद भारत की हम्पी जहां 3.5 अंको के साथ पहले स्थान पर है तो रूस की कोस्टिनीयुक ,गोरयाचकिना ,जॉर्जिया की दगनिडजे ,स्वीडन की पिया क्रामलिंग और भारत की हरिका 3 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रही है ।
राउंड 5 के बाद की अंक तालिका
प्रतियोगिता स्थल
रात को कुछ यूं होता है आयोजन स्थल के बाहर का नजारा
तो दिन म एक दृश्य ऐसा भी है
उम्मीद है भारत का तिरंगा आपको नजर आ जाएगा
मैच स्थल पर खिलाड़ियों के लिए ऊर्जा के भरपूर इंतजाम किए गए है
देखे अब तक खेले सभी मुक़ाबले