chessbase india logo

फीडे वुमेन ग्रांड प्रिक्स 2019 - हम्पी -हरिका नें खेला ड्रॉ

by Niklesh Jain - 12/09/2019

विश्व शतरंज संघ के नए अध्यक्ष आर्कादी द्वारकोविच के अध्यक्ष बनने के बाद नए तौर तरीक़ो , बेहतर पुरूष्कार राशि और लगभग पुरुषो की तरह विश्व चैंपियनशिप फॉर्मेट बनने के बाद महिला शतरंज की पहली ग्रांड प्रिक्स की शुरुआत कल मॉस्को के स्कोल्कोवों इनोवेसन सेंटर में हो गयी । भारत के लिए अच्छी बात यह है की विश्व की 12 बेहतरीन महिला खिलाड़ियों में भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली भी शामिल है और दोनों इस पहले पड़ाव का हिस्सा भी है । पहले राउंड में दोनों के बीच ही मुक़ाबला हो गया और बेहतर स्थिति में होते हुए भी हम्पी जीत दर्ज नहीं कर सकी और 43 चालों में मैच ड्रॉ रहा । पढे यह लेख । 

2021 में होने वाली विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप के लिए प्रतिद्वंदी चुनने का काम शुरू हो चुका है और इसी क्रम में वुमेन ग्रांड प्रिक्स शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन शुरू हो गया है । 2019 -2020 के दौरान चार बार इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा और इसके बाद शीर्ष पर रहने वाले दो खिलाड़ी फीडे कैंडीडेट के लिए चयनित हो जाएंगे जिसका विजेता विश्व चैम्पियन का चुनौती देगा । प्रतियोगिता में खेल रहे कुल 12 खिलाड़ियों में से 2 खिलाड़ी भारत की भी है । Photo - David Llada

शीर्ष बोर्ड पर चाल चलकर फीडे अध्यक्ष अरकादी द्वारकोविच नें प्रतियोगिता का शुभारंभ किया  Photo - David Llada

पहले राउंड में भारत की दोनों खिलाड़ियों कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली के बीच ही मैच हुआ । इंग्लिश ओपनिंग में खेला गया मुक़ाबला 43 चालों में ड्रॉ पर खत्म हुआ । Photo - David Llada
विश्व नंबर 4 कोनेरु हम्पी के पास एक बार फिर विश्व रैंकिंग में अपना वही स्थान वापस पाने के लिए यह ग्रांड प्रिक्स एक महत्वपूर्ण पड़ाव बन सकती है  Photo - David Llada

अन्य मुकाबलों में रूस के वालेंटिना हमवतन अलिना काशलीनस्कया को ,चीन की जु वेंजुन नें स्वीडन की पिया क्रमलिंग को ,रूस के अलेक्ज़ेंड्रा गोरयाचकिना नें बुल्गारिया की अंटोनेता स्टेफ़्नोवा को पराजित करते हुए शुरुआती बढ़त बना ली जबकि जर्मनी की पेहट्ज़ एलीसाबेथ नें रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक से ,रूस की लाग्नों काटेरयना नें फ्रांस की मेरी सेबग से मुक़ाबला ड्रॉ खेला । अगले राउंड में हरिका द्रोणावल्ली मोजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजुन से तो कोनेरु हम्पी फ्रांस की मेरी सेबग से मुक़ाबला खेलेंगी । प्रतियोगिता की पुरूष्कार राशि 80000 यूरो है ।

सभी खेले गए पहले राउंड के मुक़ाबले 

 

 

 

 

 


Related news:
फीडे महिला ग्रां प्री - अब हरिका के पास है अंतिम मौका

@ 29/02/2020 by Niklesh Jain (hi)
मोनाको ग्रां प्री:हम्पी उपविजेता,कोस्टिनीयुक को खिताब

@ 15/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
मोनाको ग्रां प्री - हम्पी के पास आखिरी मौका !

@ 14/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
मोनाको ग्रां प्री - हम्पी - हरिका के बीच मुक़ाबला ड्रॉ

@ 12/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
मोनाको ग्रां प्री - हरिका की लगातार दूसरी जीत

@ 09/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
मोनाको ग्रां प्री - जीत के साथ हरिका की वापसी

@ 08/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
मोनाको ग्रां प्री - हम्पी का अच्छा बचाव ,बढ़त बरकरार

@ 07/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
मोनाको ग्रां प्री - कोनेरु हम्पी विश्व नंबर 2 बनने के करीब

@ 06/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
मोनाको ग्रां प्री - हारी बाजी जीतकर की हम्पी नें शुरुआत

@ 04/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
मोनको फीडे ग्रां प्री - हम्पी और हरिका पर होगी नजर

@ 28/11/2019 by Niklesh Jain (hi)
विश्व शतरंज में हम्पी की वापसी - जीता फीडे ग्रांड प्रिक्स खिताब

@ 23/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
Humpy wins Skolkovo FIDE Women's Grand Prix 2019

@ 23/09/2019 by Shahid Ahmed (en)
कोनेरु हम्पी फीडे वुमेन ग्रांड प्रिक्स खिताब के करीब

@ 21/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
Humpy takes sole lead in Skolkovo FIDE Women's Grand Prix

@ 20/09/2019 by Shahid Ahmed (en)
Humpy is now World no.3

@ 19/09/2019 by Shahid Ahmed (en)
Humpy and Harika make a solid start at Skolkovo FIDE Women's Grand Prix

@ 15/09/2019 by Shahid Ahmed (en)