मोनाको ग्रां प्री - कोनेरु हम्पी विश्व नंबर 2 बनने के करीब
मोनाको में चल रही फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज में भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी तीन राउंड के बाद 2.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रही है तो उनके ठीक पीछे भारत की ही हरिका द्रोणावल्ली 2 अंक बनाकर खेल रही है । पहले ही मैच में जीतकर प्रतियोगिता की शुरुआत करते हुए कोनेरु हम्पी नें दूसरे राउंड में पहले तो विश्व नंबर 5 उक्रेन की मारिया मुजयचूक को पराजित किया और उसके बाद विश्व नंबर 8 उक्रेन की ही अन्ना मुजयचूक से ड्रॉ खेलते हुए 9 राउंड की इस प्रतियोगिता में तीन राउंड के बाद शानदार शुरुआत की है साथ इस प्रदर्शन के साथ हम्पी मौजूदा विश्व चैम्पियन जू वेंजून को पीछे छोड़ने के करीब पहुँच गयी है । हरिका नें पहला राउंड ड्रॉ खेलने के बाद दूसरे राउंड में जर्मनी की एलीसाबेथ पेहट्ज़ को पराजित किया और फिर स्वीडन की पिया क्रामलिंग से ड्रॉ खेलकर सयुंक्त दूसरा स्थान बना लिया है । पढे यह लेख
मोनाको फीडे विश्व महिला ग्रां प्री में तीन राउंड के बाद भारत की दोनों महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली अच्छा प्रदर्शन करते हुए क्रमशः पहले और सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रही है
भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें एक बार फिर दूसरे राउंड में जीत दर्ज करते हुए खिताब जीतने के इरादे साफ जाहिर कर दिये है । कोनेरु नें दूसरे राउंड में उनकी बेहद मजबूत प्र्तिद्वंदी विश्व नंबर 4 उक्रेन की अन्ना मुजयचूक को मात दी । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए हम्पी नें पूरे मुक़ाबले में गुर्न्फ़ील्ड खेल रही मारिया को सहज नहीं होने दिया और दबाव बनाकर रखा । मारिया इस दबाव का सही मुक़ाबला नहीं कर सकी और बेहद ही तकनीकी तौर पर उन्हे हार का सामना करना पड़ा ।
देखे हम्पी की इस बेहतरीन जीत का विडियो विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब के सौजन्य से
तीसरे राउंड में कोनेरु हम्पी नें काले मोहरो से खेलते हुए एक रोचक ड्रॉ उक्रेन की अन्ना मुजयचूक के साथ खेला
पेट्रोफ डिफेंस में हुए इस मुक़ाबले में जब यह मैच हुए इस वक्त की स्थिति जहां सफ़ेद मोहरो से खेल रही अन्ना के काले रंग के ऊंट को बचाने की ज़िम्मेदारी सफ़ेद रंग के ऊंट नें ले रखी थी और हम्पी को यहाँ ड्रॉ स्वीकारने में कोई दिक्कत नहीं हुई
इसके साथ ही कोनेरु की लाइव रेटिंग ( 2582) मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जु वेंजून (2587) से मात्र 5 अंक पीछे रही गयी है और वह कभी भी उन्हे पीछे छोड़ सकती है ।
हू ईफ़ान के विश्व शतरंज से एक प्रकार के सन्यास के बाद चीन की जु वेंजून नें विश्व चैम्पियन और शीर्ष खिलाड़ी का रुतबा बना लिया था और अब हम्पी की वापसी नें उनके ताज को चुनौती देना शुरू कर दिया है
भारत की दूसरी शीर्ष महिला खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली नें दूसरे राउंड में जर्मनी की एलीसाबेथ पेहट्ज़ को मात देते हुए प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की ,हरिका के लिए भी यह प्रतियोगिता कई मायनों में अहम है और एक बार फिर वह विश्व टॉप 10 में लौटने के बाद और संजीदा नजर आ रही है
तीसरे राउंड में काले मोहरो से खेलते हुए हरिका नें स्वीडन की पिया क्रमलिंग से ड्रॉ खेला और सयुंक्त दूसरे स्थान पर कदम बढ़ा दिये
राउंड 2 और 3 के परिणाम
तीसरे राउंड में दो चौंकाने वाले परिणाम आए पहले दो राउंड में हार से शुरुआत करने वाली गुनिना वालेंटीना नें हमवतन पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक को मात देकर सभी को चौंकाया
विश्व रैपिड चैम्पियन लागनों काटेरयना को मजबूत मारिया नें पराजित करते हुए हम्पी से मिली हार के बाद अच्छी वापसी की
राउंड 4 के आज होने वाले मुक़ाबले ,हम्पी जहां जॉर्जिया की नाना से खेलेंगी तो हरिका को विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर गोरयाचिकना का सामना करना होगा
फीडे महिला ग्रां प्री मोनाको ,अंक तालिका
अब तक खेले गए सभी मुक़ाबले