यूपी जूनियर - लखनऊ के पृथ्वी तो आगरा की सारा बने विजेता
06/11/2019 -उत्तर प्रदेश स्पोट्र्स चेस एसोसिएशन से संबंद्ध आगरा डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोट्र्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 22 से 25 सितम्बर तक ताज नगरी आगरा के सेंट एंड्रयूज प्रीमियर स्कूल ताज नगरी में एंड्रयूज प्रीमियर अण्डर-19 यूपी स्टेट फीडे रेटेड चेस चैम्पियनशिप का शानदार आयोजन हुआ। चार दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में प्रदेश भर के करीब 25 जिलों के 101 खिलाडि़यों ने भाग लिया। ओपेन वर्ग में अपने शानदार खेल से अपराजित रहते हुए लखनउ के पृथ्वी सिंह (1609) ने सात अंक बनाकर चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं बालिका वर्ग में अपना कोई भी मैच नहीं गंवाते हुए आगरा की सारा प्रकाश (1204) छह अंक बनाकर चैम्पियन बनीं। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट