विश्व जूनियर - जीत के साथ प्रग्गानंधा सयुंक्त बढ़त पर
18/10/2019 -विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में तीसरा दिन जाते जाते भारत के लिए प्रग्गानंधा की बेहतरीन जीत के साथ खुशखबरी लेकर आया । अपने बेहतरीन खेल से प्रग्गानंधा नें महान विश्व चैम्पियन पेट्रोसियन की याद दिला दी । उन्होने अपने बेहतरीन खेल से ना सिर्फ मंगोलियन खिलाड़ी बाटसुरेन डंबसुरेन को पराजित किया बल्कि 3.5 अंको के साथ प्रतियोगिता में एक बार फिर सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली । बालिका वर्ग में मंगोलिया की अलतान्ततुया बोल्दबातर चारो मैच जीतकर एकल बढ़त पर चल रही है । जबकि भारत की प्रियांका नौटाकि ,रक्षिता रवि और अर्पिता मुखर्जी सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रही है । पढे यह लेख

