फीडे महिला ग्रां प्री R 9 - जॉर्जिया की दगनिडजे को एकल बढ़त
12/03/2020 -फीडे विश्व महिला शतरंज की बेहद महत्वपूर्ण प्रतियोगिता महिला ग्रां प्री शतरंज अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गयी है । अब तक 11 में से 9 राउंड खेले जा चुके है और ख़िताबी तस्वीर कई बार बदल चुकी है पहले रूस की गोरयाचकिना फिर भारत की हरिका तो अब जॉर्जिया की नाना दगनिडजे खिताब की दौड़ में सबसे आगे नजर आ रही है ,हालांकि अंतिम दो राउंड अभी भी परिणाम बदल सकते है । भारत की हरिका ड्रोनावल्ली चार राउंड में 2 हार 2 ड्रॉ के साथ सिर्फ 1 अंक बना पायी है और अब वह खिताब की दौड़ से बेहद दूर नजर आ रही है । विश्व चैम्पियन जू वेंजून मुश्किल में नजर आ रही है और अब तक उनको 16 रेटिंग अंको का नुकसान हो चुका है । पढे यह लेख