"हम खिलाड़ियों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित कर रहे हैं"- फीडे प्रेसिडेंट आर्कादी द्वारकोविच
27/03/2020 -"हम सभी खिलाड़ियों की सुरक्षित घर वापसी का इंतजाम कर रहे है यह कहना है विश्व शतरंज संघ के अध्यक्ष आर्कादी द्वारकोविच का । जैसा की आप सभी जानते है की फीडे कैंडीडेट शतरंज टूर्नामेंट पहले तो कई विवादो के चलते किसी तरह शुरू हुआ और फिर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते रूस सरकार नें जब आज से रूस मे आने जाने वाली सभी विमान सेवाओं को रद्द करने का निर्णय लिया तो फीडे नें अंततः इस टूर्नामेंट को रोकना ही उचित समझा । खैर अब जबकी इस टूर्नामेंट को रोक दिया गया है तो फीडे खिलाड़ियों को भेजने का इंतजाम कर रहा है तो दूसरी और आलोचक फीडे के निर्णयों पर सवाल उठा रहे है ऐसे में फीडे प्रेसिडेंट नें रूस के रूसी समाचार एजेंसी से बातचीत की और कई सवालों के जबाब दिये है । पढे यह लेख