chessbase india logo

फीडे कैंडीडेट 2020 का हुआ शुभारंभ:देखे LIVE

by Niklesh Jain - 17/03/2020

तो आखिरकार फीडे कैंडीडेट शतरंज का आयोजन शुरू हो गया है । कल 16 मार्च को फीडे प्रेसिडेंट अरकादी द्वारकोविच और पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के अनातोली कार्पोव की मौजूदगी में उदघाटन समारोह सम्पन्न हुआ । हालांकि प्रतियोगिता के शुरू होने के ठीक एक दिन पहले कोरोना वायरस कल रूस के खेल मंत्रालय नें सभी अंतराष्ट्रीय खेल आयोजनो पर रोक लगाने की खबर नें  सबको असमंजस में डाल दिया था पर शतरंज के इस आयोजन के लिए अनुमति मिलने के साथ ही इसका आयोजन शुरू हो गया । दरअसल प्रतियोगिता में विश्व के दिग्गज 8  खिलाड़ियों के बीच इस मुक़ाबले के विजेता को ही विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को विश्व चैंपियनशिप में चुनौती देने का मौका मिलेगा । देखे लाइव मुक़ाबले 

फीडे अध्यक्ष अरकादी द्वारकोविच नें बताया की इन सभी आठ खिलाड़ियों के साथ सभी निर्णायकों की पिछले 15 दिन से जांच के साथ सुरक्षा और स्वास्थ्य के सभी इंतजाम विश्व शतरंज संघ नें रूस सरकार के साथ मिलकर किए है और प्रतियोगिता स्थल में कोई भी दर्शक नहीं होंगे साथ ही कोई भी तस्वीर काँच की दीवार के छह मीटर दूर से ही ली जा सकेंगी । Photo - fide

प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन पूर्व विश्व चैम्पियन अनातोली कारपोव नें किया । प्रतियोगिता में 8 खिलाड़ियों के बीच डबल राउंड रॉबिन के आधार पर कुल 14 राउंड खेले जाएँगे ।  Photo - fide

प्लयेर्स मीटिंग का दृश्य 

Photo - fide

उदघाटन समारोह में अद्भुत नृत्य का दृश्य 

Photo - fide

कई शानदार संगीत और गीत भी प्रस्तुत किए गए  Photo - fide

पूर्व विश्व चैम्पियन क्रामनिक कोमेंटरी पैनल से हटे – वही कल एक घटनाक्रम में पूर्व विश्व चैम्पियन और अगले शतरंज ओलंपियाड में भारत के कोच बने रूस के ब्लादिमिर क्रामनिक नें अपना नाम कोमेंटरी के पैनल से अंतिम समय में वापस ले लिए उन्होने कहा की पूरे विश्व में कोरोना वायरस के चलते हो रही स्वास्थ्य समस्याओं ने समय में शतरंज के इस महत्वपूर्ण आयोजन का समर्थन नहीं करता इसीलिए मैं अपना नाम पैनल से वापस ले रहा हूँ  फोटो - अमृता मोकल 


देखे लाइव मुक़ाबले 


देखे यह विडियो कौन जीतेगा कैंडीडेट 

 


Related news:
इयान नेपोंनियची बने मेगनस कार्लसन के चैलेंजर !

@ 26/04/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R12 - अनीश नें फबियानों को दी मात

@ 25/04/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R 11 - क्या अनीश गिरि रंचेंगे इतिहास ?

@ 24/04/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R 10 - नेपोंनियची की मजबूत बढ़त

@ 22/04/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R9 - अनीश गिरि नें भी दिखाया दम

@ 21/04/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R8 - करूआना जीते: समीकरण बदले

@ 20/04/2021 by Niklesh Jain (hi)
अभी नहीं होगा फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट

@ 20/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
फिर शुरू होगा फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट 2020 !

@ 09/09/2020 by Niklesh Jain (hi)
"हम खिलाड़ियों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित कर रहे हैं"- फीडे प्रेसिडेंट आर्कादी द्वारकोविच

@ 27/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R7 - मेक्सिम की जीत से बढ़ा रोमांच पर कोरना के चलते टूर्नामेंट रोका गया

@ 26/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R6 - नेपोमनियाची नें तोड़ी चीन की दीवार

@ 23/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट R4&5 - नेपोमनियाची नें बनाई बढ़त

@ 22/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
Out-Preparing the Candidates with Fat Fritz Part 1

@ 21/03/2020 by Tanmay Srinath (en)
कैंडीडेट R3: दो हार के बाद डिंग लीरेन का पलटवार

@ 20/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
कैंडीडेट R2: फबियानों और मेक्सीम की पहली जीत

@ 19/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
कैंडीडेट R1: इयान और वांग की जीत जीत से शुरुआत

@ 18/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट - 1950 से 2020 तक का सफर

@ 15/03/2020 by Niklesh Jain (hi)
कैंडीडेट 2020 - कोरोनो के साये में कौन बनेगा विजेता ?

@ 14/03/2020 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us