फीडे ग्रां प्री 2022: R5 : अरोनियन पहुंचे अंतिम चार में
10/02/2022 -फीडे ग्रां प्री शतरंज के पहले पड़ाव बर्लिन में यूएसए के लेवोन अरोनियन प्ले ऑफ मतलब सेमी फाइनल में जगह बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए वहीं आज यह भी तय हो गया की भारत के विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गए है आज करो या मरो की स्थिति वाले मैच में जहां विदित को रूस के डेनियल डुबोव से ड्रॉ खेलने मजबूर होना पड़ा तो हरिकृष्णा को यूएसए के लिनियर दोमिंगेज से हार का सामना करना पड़ा । वैसे ग्रां प्री में यूएसए के जलवा कायम है एक और जहां अरोनियन पहले ही अंतिम चार में है तो पूल ए से हिकारु नाकामुरा और पूल डी से वेसली सो अंतिम चार की दौड़ में बढ़त बनाए हुए है । पूल बी में स्थिति रोमांचक है और हमें पोलैंड के वोइटसजेक और रूस के फेडोसीव के बीच टाईब्रेक देखने को मिल सकता है । पढे यह लेख