FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

बेलग्रेड फीडे ग्रां प्री : रिचर्ड की हार पर टिकी विदित की उम्मीद

07/03/2022 -

फीडे ग्रां प्री मे भारत के लिए प्ले ऑफ का खाता इस बार भी खुलना मुश्किल नजर आ रहा है साथ ही यह उम्मीद भी धूमिल पड़ा रही है की क्या कोई भारतीय अगले फीडे कैंडीडेट मे नजर आएगा ? लगातार दो जीत से शानदार शुरुआत करने वाले भारत के ग्रांड मास्टर विदित गुजराती के लिए रिचर्ड रापोर्ट से लगातार दूसरा मुक़ाबला हारना उनको एक अंक पीछे करने के लिए काफी था । अब विदित के लिए प्ले ऑफ पहुँचना सिर्फ अंतिम राउंड में रिचर्ड की हार और उनकी फेडोसीव से जीत पर निर्भर करेगा । तो आज कुछ देर से शुरू होने वाले मुक़ाबले में तय हो जाएगा । रही बात पेंटाला हरीकृष्णा की तो उनके लिए प्ले ऑफ पहुँचना पहले ही मुमकिन नहीं रहा है । पढे यह लेख 

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

क्या फीडे ग्रां प्री के प्ले ऑफ में पहुंचेंगे विदित ?

05/03/2022 -

बेलग्रेड में चल रही फीडे ग्रां प्री अब अपने राउंड रॉबिन चरण की समाप्ती की ओर बढ़ गयी है और साथ ही अब यह उम्मीद की क्या कोई भारतीय फीडे कैंडीडेट में खेल सकता है पूरी तरह से ग्रांड मास्टर विदित गुजराती के प्रदर्शन पर टिकी हुई है । विदित फिलहाल चार राउंड के बाद 2.5 अंक बनाकर हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है ,बचे हुए दो राउंड में उन्हे एक बार फिर रिचर्ड से टक्कर लेना है और अगर वह तीसरे राउंड में मिली हार का हिसाब बराबर करते है तभी प्ले ऑफ में पहुँच सकते है । तो अब देखना होगा की विदित कैसा खेल दिखाते है ! वहीं दूसरी ओर भारत के पेंटाला हरीकृष्णा का अब प्ले ऑफ में पहुँचना लगभग असंभव हो चुका है । पढे यह लेख 

अर्जुन एरिगासी नें रचा इतिहास बने नेशनल चैम्पियन

04/03/2022 -

भारत की 58वीं नेशनल सीनियर का खिताब तेलांगना के युवा खिलाड़ी अर्जुन एरिगासी नें जीत लिया है । भारत का भविष्य कहे जा रहे अर्जुन नें अंतिम राउंड मे पीएसपीबी के एसपी सेथुरमन से ड्रॉ खेलते हुए बेहतर टाईब्रेक के आधार पर अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीत लिया । अर्जुन पूरे टूर्नामेंट मे अविजित रहे ,उन्होने 6 जीत दर्ज की और 5 ड्रॉ खेले । अर्जुन के अलावा तमिलनाडू के डी गुकेश और पी इनियन भी 8.5 अंक बनाने में कामयाब रहे पर टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । कुल 30 लाख पुरुष्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता में अर्जुन को पहले पुरुष्कार के तौर पर छह लाख रुपेय दिये गए । इस प्रतियोगिता के बाद अर्जुन अपनी लाइव रेटिंग 2671 तक पहुंचाने में कामयाब रहे है । पढे यह लेख 

बेलग्रेड फीडे ग्रां प्री : विदित की लगातार दूसरी जीत

03/03/2022 -

बेलग्रेड मे फीडे ग्रां प्री का दूसरा पड़ाव शुरू हो चुका है और इसके साथ ही कई खिलाड़ियों के लिए यह आखिरी मौका है फीडे कैंडीडेट के सफर को तय करने के लिए अपना प्रयास करने का । भारत के विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा जो बर्लिन मे कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे अब इस बार अपने आखिरी प्रयास करते नजर आ रहे है । खैर पहले दो दिन के बाद अगर किसी नें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो है विदित गुजराती जिन्होने अपने पहले दोनों राउंड जीतकर शानदार शुरुआत की है । पहले राउंड मे विदित नें स्पेन के अलेक्सी शिरोव तो दूसरे राउंड मे सीएफ़आर /फीडे के ब्लादिमीर फेडोसीव को पराजित करते हुए एकल बढ़त बना ली है । हरीकृष्णा को पहले राउंड में वितुगोव से हार का सामना करना पड़ा था जबकि दूसरे राउंड में उन्होने तबातबाई से ड्रॉ खेला है । पढे यह लेख 

17 वर्षीय दिव्या देशमुख बनी सीनियर नेशनल चैम्पियन

02/03/2022 -

भारत की 17 वर्षीय महिला ग्रांड मास्टर दिव्या देशमुख नें अपने खेल जीवन में एक और मुकाम हासिल करते हुए पिछले दो दशक में सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल कर लिया है साथ ही उन्हे पुरुष्कार स्वरूप महिला शतरंज के इतिहास की सबसे बड़ी पुरुष्कार राशि 5.5 लाख रुपेय से नवाजा गया है । दिव्या नें पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए 7 जीत और 2 ड्रॉ से कुल 8 अंक बनाए और एक अंक के अंतर से खिताब अपने नाम किया । दिव्या नें इस दौरान अपनी फीडे रेटिंग में करीब 25 अंक जोड़े । महाराष्ट्र से खेल रही दिव्या के बाद दूसरा स्थान भी उनके राज्य को ही मिला और साक्षी चित्लांगे दूसरे स्थान पर रही जबकि आंध्र प्रदेश की प्रियांका नुटाकी तीसरे स्थान पर रही । पढे यह लेख , फोटो - एआईसीएफ़ 

नेशनल सीनियर R7: अर्जुन - गुकेश की बढ़त बरकरार

01/03/2022 -

एमपीएल नेशनल सीनियर शतरंज चैंपियनशिप अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है और अब तक कुल 11 में से 7 राउंड के बाद युवा ग्रांड मास्टर तेलंगना के अर्जुन एरिगासी और तमिलनाडू के डी गुकेश 6 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । दोनों नें प्रतियोगिता के चौंथे दिन एक जीत और एक ड्रॉ से अपने अभियान को मजबूत बनाए रखा है । इसी दौरान अर्जुन नें सुबह के राउंड में ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता को पराजित करते हुए अपने खेल जीवन की सर्वाधिक 2670 लाइव रेटिंग का आंकड़ा पार कर लिया और इस तरह दिन पर दिन उनका भारतीय ओलंपियाड शतरंज टीम में शामिल होने का दावा बेहद मजबूत होता जा रहा है । फिलहाल अधिबन , आर्यन , इनियन ,दीपसेन ,ललित बाबू समेत 10 खिलाड़ी 5.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रहे है । सभी तस्वीरे - आदित्य रॉय । पढे यह लेख ...

नेशनल सीनियर 2022 R5: कौस्तव नें मुरली को दी मात

27/02/2022 -

कानपुर मे चल रही 58वीं राष्ट्रीय सीनियर शतरंज चैंपियनशिप का पाँचवाँ राउंड बंगाल के युवा इंटरनेशनल मास्टर 26वे वरीय कौस्तव चटर्जी के नाम रहा जिन्होने लगातार दूसरे राउंड मे बेहद मजबूत ग्रांड मास्टर और भारत के दो बार के राष्ट्रीय चैम्पियन रहे छठे वरीय मुरली कार्तिकेयन को पराजित कर दिया ,इससे पहले राउंड चार मे उन्होने सातवे वरीय एसपी सेथुरमन को भी हराकर उलटफेर किया था ,तो इस प्रकार कौस्तव नें लगातार दो राउंड मे 2600 + के खिलाड़ी का हराकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है । फिलहाल 2747 रेटिंग के प्रदर्शन के साथ वह सयुंक्त पहले स्थान पर पहुँच गए है । आज पहले बोर्ड पर अर्जुन एरिगासी और गुकेश डी के बीच बाजी बराबरी पर छूटी तो अभिजीत गुप्ता और रोहित ललित बाबू अपने मुक़ाबले जीतकर सयुंक्त बढ़त मे शामिल हो गए है । पढे यह लेख 

नेशनल सीनियर : चौंथी जीत के साथ अर्जुन 2667 पर पहुंचे

26/02/2022 -

कानपुर मे चल रही एमपीएल 58वीं राष्ट्रीय सीनियर शतरंज चैंपियनशिप नें पहले दो दिन के बाद ही रफ्तार पकड़ ली है और भारत के तीन युवा ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी , डी गुकेश और आर्यन चोपड़ा नें लगातार चार जीत के साथ शानदार आगाज करते हुए एकल बढ़त बना ली है । आपको बता दे की इस बार यह प्रतियोगिता 13 की जगह 11 राउंड की हो रही है साथ ही इस बार पुरुष्कार राशि अब तक की अधिकतम 30 लाख रुपेय रखी गयी है । खैर बात यहाँ पर खासतौर पर अर्जुन एरिगासी की करनी होगी जिन्होने इस प्रदर्शन से अपनी लाइव रेटिंग 2667 पर पहुंचा दी है कल पांचवें राउंड मे जब उनका सामना गुकेश से होगा तब सबकी नजरे मैच के परिणाम पर लगी होंगी । प्रतियोगिता मे 22 ग्रांड मास्टर और 30 इंटरनेशनल मास्टर समेत कुल 70 टाइटल खिलाड़ी भाग ले रहे है । पढे यह लेख 

एयरथिंग्स मास्टर्स 2022 :अर्टेमिव को हराकर प्रग्गानंधा ने किया अंत

23/02/2022 -

एयरथिंग्स मास्टर्स ऑनलाइन शतरंज के दूसरे दिन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को मात देकर सुर्खियां बनाने वाले भारत के युवा ग्रांड मास्टर आर प्रग्गानंधा  नें आखिरी दो दिन भी अच्छा प्रदर्शन किया पर वह अंतिम 8 में जगह नहीं बना सके खैर प्रग्गानंधा नें प्रतियोगिता का अंत शानदार तरीके से ही किया और उन्होने दिग्गज रूसी खिलाड़ी आर्टेमिव ब्लादिस्लाव को पराजित करते हुए एक और अच्छी जीत हासिल की । अंतिम वरीयता से प्रतियोगिता की शुरुआत करने वाले प्रग्गानंधा के लिए यह प्रतियोगिता मे पाँचवीं जीत रही और इस तरह यह दूसरा मौका था जब उन्होने चैम्पियन चैस टूर के किसी मुख्य टूर्नामेंट मे भाग लिया । पढे यह लेख 

एयरथिंग्स मास्टर्स : प्रग्गानंधा नें कार्लसन को हराया

21/02/2022 -

एयरथिंग्स मास्टर्स के दूसरे दिन कुछ ऐसा कारनामा हुआ जिसने भारत के युवा ग्रांड मास्टर प्रग्गानंधा के लिए यह टूर्नामेंट हमेशा के लिए यादगार और सफल बना दिया । दरअसल पहले दिन लगातार तीन हार का सामना करने वाले प्रग्गानंधा नें दूसरे दिन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को पराजित कर अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया । इसके साथ ही विश्वनाथन आनंद और पेंटाला हरीकृष्णा के बाद वह यह कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए है ,प्रग्गानंधा नें कार्लसन के अलावा अरोनियन को भी पराजित कर दूसरे दिन शानदार वापसी की । वैसे टूर्नामेंट मे सबसे आगे रूस के इयान नेपोमिन्सी चल रहे है जिन्होने दूसरे दिन तीन जीत के साथ 3.5 अंक बनाए । पढे यह लेख 

एयरथिंग्स मास्टर्स :D1: डिंग लीरेन नें बनाई एकल बढ़त

20/02/2022 -

फीडे ग्रां प्री नहीं खेल सके चीन के सबसे बड़े खिलाड़ी डिंग लीरेन नें ऑनलाइन शतरंज के सबसे बड़े मंच चैम्पियन चैस टूर के पहले पड़ाव एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज के पहले दिन शानदार खेल दिखाते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है । उन्होने पहले दिन तीन जीत हासिल की जबकि 1 मुक़ाबला ड्रॉ खेला । हालांकि विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के लिए ऑनलाइन शतरंज पहले दिन जैसे पूरी तरह से बेरंग रहा और उनके हिस्से मे सिर्फ एक जीत और एक ड्रॉ आया जबकि उन्हे दो मुकाबलों में रूस के यान नेपोमिन्सी और आन्द्रे एसीपेंकों नें पराजित कर झटका दे दिया । भारत से एकमात्र खिलाड़ी प्रग्गानंधा के लिए पहला दिन मुश्किलों भरा रहा और उन्हे तीन हार का सामना करना पड़ा । पहले 4 दिन के मुकाबलों के बाद शीर्ष 8 खिलाड़ी प्ले ऑफ में प्रवेश करेंगे । पढे यह लेख 

हिकारु नाकामुरा बने बर्लिन फीडे ग्रां प्री 2022 के विजेता

18/02/2022 -

822 दिन तक क्लासिकल शतरंज से दूर रहने के बाद यूएसए के ग्रांड मास्टर हिकारु नाकामुरा नें बर्लिन मे सम्पन्न हुई फीडे ग्रां प्री शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया । फाइनल मुक़ाबले मे उन्होने हमवतन लेवोन अरोनियन को रैपिड टाईब्रेक में 2-0 से मात देकर पहला स्थान हासिल कर लिया और अगले फीडे कैंडीडेट मे बचे हुए स्थान के लिए अपनी पकड़ मजबूत कर ली है । नाकामुरा नें ख़िताबी जीत के बाद कहा "2 साल पहले और अब में बड़ा अंतर यह है की अब मैं खराब स्थिति मिलने पर घबराता नहीं हूँ बल्कि बेहतर चालें खोजने की कोशिश करता हूँ " । नाकामुरा नें इस जीत से 13 ग्रां प्री अंक तो उपविजेता रहे अरोनियन नें 10 ग्रां प्री अंक हासिल किए । पढे यह लेख 

फीडे ग्रां प्री 2022 - टाईब्रेक से होगा खिताब का फैसला

17/02/2022 -

बर्लिन मे चल रही पहली फीडे ग्रां प्री 2022 के विजेता का परिणाम क्लासिकल मुकाबलों से नहीं आ पाया और फाइनल का लगातार दूसरा मुक़ाबला बिना किसी परिणाम के बराबरी पर समाप्त हुआ । पहले मैच के मुक़ाबले दूसरे मैच मे हिकारु नाकामुरा ज्यादा संतुलित और सम्हालकर खेलते नजर आए और सफ़ेद मोहरो से खेल रहे लेवोन अरोनियन कोई भी खास बढ़त नहीं बना पाये अब जबकि दो मैच के बाद खिताब का निर्णय टाईब्रेक से मतलब रैपिड और जरूरत पड़ने पर ब्लिट्ज़ से निकलेगा ऐसे मे नाकामुरा बेहद मजबूत दावेदार होंगे । वैसे परिणाम किसी के भी पक्ष मे जाये खिताब यूएसए के नाम होना तय है । पढे यह लेख 

फीडे ग्रां प्री 2022: फ़ाइनल : नाकामुरा -अरोनियन की बाजी बराबरी पर छूटी

16/02/2022 -

फीडे ग्रां प्री के पहले पड़ाव बर्लिन ग्रां प्री में यूएसए के हिकारु नाकामुरा और लेवोन अरोनियन के बीच फाइनल मुक़ाबले का पहला राउंड वैसे तो बराबरी पर समाप्त हुआ पर इस दौरान कई ऐसे मौके आए जब पडला अरोनियन के पक्ष में झुकता नजर आया । फीडे कैंडीडेट में अंतिम दो स्थान को भरने के लिए फीडे ग्रां प्री ही आखिरी सीढ़ी है और जब अब पहला टूर्नामेंट खत्म होने को है फिलहाल अरोनियन और नाकामुरा ही उस दौड़ में सबसे आगे नजर आते है । काले मोहरो से मुक़ाबले को ड्रॉ खेलने के बाद जब अरोनियन सफ़ेद मोहरो से दूसरा मुक़ाबला खेलेंगे उनके खिताब जीतने की जोरदार संभावना होगी । पढे यह लेख 

अरोनियन या नाकामुरा ? कौन जीतेगा बर्लिन ग्रां प्री का खिताब

14/02/2022 -

बर्लिन फीडे ग्रां प्री के फाइनल का इंतजार अब खत्म होने को है ,पहले छह राउंड रॉबिन मुक़ाबले और उसके बाद सेमी फाइनल की बाधा को पार करते हुए यूएसए के हिकारु नाकामुरा और अधिकृत तौर पर पहली बार यूएसए से खेल रहे लेवोन अरोनियन फाइनल मे पहुँच चुके है । दोनों नें जिस अंदाज मे फाइनल तक का सफर बिना किसी दिक्कत के तय किया है यह कहना बड़ा की मुश्किल होगा की इनमें से कौन खिताब अपने नाम करेगा ,दोनों ही खिलाड़ी बिना किसी टाईब्रेक के यहाँ तक पहुंचे है ,एक और जहां अरोनियन बेहद शानदार लय मे नजर आ रहे है तो ऑनलाइन शतरंज के बादशाह नाकामुरा लंबे समय बाद क्लासिकल शतरंज मे धूम मचा रहे है । आपको क्या लगता है इनमें से कौन जीतेगा खिताब ?

Contact Us