FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

टाटा स्टील चैलेंजर्स : R4: भारत के अर्जुन सबसे आगे

19/01/2022 -

टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के साथ उसी स्थान पर चैलेंजर्स के मुक़ाबले भी खेले जा रहे है और फिलहाल भारत के अर्जुन एरिगासी तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ 3.5 अंक बनाकर एकल बढ़त पर चल रहे है । पहला राउंड ड्रॉ खेलकर शुरुआत करने वाले अर्जुन नें उसके बाद जीत की हैट्रिक लगा दी है ।अर्जुन नें दूसरे राउंड में नीदरलैंड के मैक्स वरमेरदम को ,तीसरे राउंड में बेल्जियम के डेनियल धारधा को और अब चौथे राउंड में जर्मनी के रोवेन वोगेल को पराजित करते हुए ना सिर्फ एकल बढ़त बना ली है बल्कि वह विश्व टॉप 100 में जगह बनाने के भी बेहद करीब पहुँच गए है । पढे यह लेख और देखे अर्जुन के मुकाबलों के विडियो विश्लेषण 

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

टाटा स्टील मास्टर्स R4 : विदित की बढ़त बरकरार , प्रग्गानंधा को मिली पहली जीत

19/01/2022 -

टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज शतरंज मे चार राउंड पूरे होते ही पहला चरण पूरा हो गया अब एक दिन के विश्राम के बाद अगले 4 दिन तक राउंड 5 से लेकर 8 के मुक़ाबले खेले जाएँगे । चार राउंड के बाद फिलहाल भारत के विदित गुजराती नें 3 अंक बनाकर एकल बढ़त को कायम रखा है ,तीसरे राउंड मे एकल बढ़त बनाने वाले विदित नें चौंथे राउंड मे रूस के आन्द्रे एसीपेंकों से आधा अंक बांटा पर अधिकतर मुक़ाबले अनिर्णीत रहने से उनकी आधा अंक की बढ़त बनी हुई है ।  खैर भारत के लिए आज जीत की खबर युवा प्रग्गानंधा नें दी और उन्होने स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस को पराजित करते हुए प्रतियोगिता मे पहली बार जीत दर्ज की ,इससे पहले प्रग्गा नें अनीश गिरि और यान डुड़ा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से ड्रॉ खेला था । चार राउंड के बाद विदित के ठीक पीछे फिलहाल 2.5 अंक बनाकर कार्लसन , एसीपेंकों ,ममेद्यारोव ,रिचर्ड रापोर्ट और जॉर्डन चल रहे है । पढे यह लेख 

टाटा स्टील 2022 : R3 : विदित और अर्जुन नें जमाया रंग

18/01/2022 -

टाटा स्टील शतरंज 2022 मे तीसरा राउंड भारत के नाम रहा और दोनों ही वर्गो मे भारतीय खिलाड़ियों नें अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया । सबसे पहले बात करते है मास्टर्स वर्ग मे भारत की प्रमुख उम्मीद विदित गुजराती की जिन्होने रूस के डेनियल डुबोव को मात देते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है । इस मैच मे जिस अंदाज मे सटीक आकलन से विदित नें अपना मैच बचाया और फिर जीता वह लंबे समय तक याद किया जाएगा । चैलेंजर वर्ग मे अर्जुन एरिगासी नें कमाल की आक्रामक शतरंज खेली और लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सयुंक्त बढ़त बना ली है । देखे विदित और अर्जुन के मुक़ाबले का विडियो विश्लेषण । पढे यह लेख 

टाटा स्टील मास्टर्स R2 : कार्लसन नें अनीश को हराया

17/01/2022 -

टाटा स्टील मास्टर्स का दूसरा दिन मेजबान नीदरलैंड के लिए अच्छा नहीं रहा , दूसरे दिन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें सफ़ेद मोहरो से मेजबान नीदरलैंड की प्रमुख उम्मीद अनीश गिरि को पराजित करते हुए जीत का स्वाद चखा तो कल हारने वाले हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें पिछले बार के विजेता जॉर्डन वान फॉरेस्ट को पराजित किया । पहले दिन जीत से शानदार शुरुआत करने वाले भारत के विदित गुजराती नें दूसरे दिन यूएसए के फबियानों करूआना से बाजी ड्रॉ खेली तो पोलैंड के जान डुड़ा को भारत के प्रग्गानंधा आर नें अंक बांटने पर विवश कर दिया । दूसरे दिन छह मुकाबलों मे सिर्फ दो के परिणाम आए । वहीं चैलेंजर वर्ग मे दूसरे दिन सात मे से 4 के परिणाम आए और तीन मैच अनिर्णीत रहे पढे यह लेख और देखे विडियो विश्लेषण

टाटा स्टील शतरंज R1: विदित की विराट जीत से शुरुआत

16/01/2022 -

टाटा स्टील शतरंज 2022 की शुरुआत ठीक वैसी ही हुई जैसी की लोग उम्मीद करते है ,मास्टर्स वर्ग मे 7 मे 3 जबकि चैलेंजर वर्ग में 7 मे से 4 परिणाम देखने को मिले । मास्टर्स वर्ग में भारत के विदित गुजराती नें 73 चालों का मैराथन एंडगेम जीतकर शानदार शुरुआत की जबकि पोलैंड के जान डुड़ा और मेजबान नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट भी जीत दर्ज करने में सफल रहे । वही चैलेंजर वर्ग में  सूर्या शेखर गांगुली नें शानदार जीत हासिल की । भारत के युवा ग्रांड मास्टर प्रग्गानंधा और अर्जुन एरिगासी नें पहले दिन अपनी बाज़ियाँ ड्रॉ खेली । पढे यह लेख और देखे पहले दिन के खास मुकाबलों के विडियो विश्लेषण 

टाटा स्टील R1: विदित -शंकलंद और प्रग्गा - अनीश में होगी टक्कर

14/01/2022 -

टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज का इंतजार अब खत्म हो चुका है और 15 जनवरी की देर रात इसके मुक़ाबले शुरू हो जाएँगे ,भारतीय समयानुसार रात को 8.30 बजे से मैच खेले जाएँगे । अब से थोड़ी देर पहले ही कौन सा खिलाड़ी पहले राउंड में किस खिलाड़ी से टकराएगा इसकी घोषण कर दी गयी है । मास्टर वर्ग में भारत के शीर्ष खिलाड़ी विदित गुजराती यूएसए के सैम शंकलंद से तो पहली बार टाटा स्टील मास्टर्स खेल रहे प्रग्गानंधा मेजबान नीदरलैंड के अनीश गिरि से मुक़ाबला खेलेंगे । वहीं चैलेंजर वर्ग में टॉप सीड भारत के अर्जुन एरिगासी लुकास वांन फॉरेस्ट तो सूर्या शेखर गांगुली फ्रांस के अंदरिया मौरिज्जी  से टक्कर लेंगे । जाने मास्टर्स और चैलेंजर वर्ग में कौन सा खिलाड़ी किससे और कब टकराएगा ? पढे यह लेख 

इंदौर के जाने माने शतरंज प्रेमी जे एल सूरी का निधन

13/01/2022 -

मध्य प्रदेश के शतरंज मे हमेशा से इंदौर का एक विशेष स्थान रहा है और किसी भी शहर और नगर के इस तरह से किसी भी खेल मे आगे रहने मे कई लोगो का योगदान होता है ,जो भले ही सामने ना नजर आते हो पर उनकी मौजूदगी खेल की दीवानगी को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का काम करती है ,ऐसे ही एक सज्जन थे जे एल सूरी साहब ,यहाँ साहब शब्द का इस्तेमाल इसीलिए जरूरी है की उन्होने ताउम्र शतरंज से बेइंतेहा मोहब्बत की निधन के पूर्व रात बेटे राजेश के साथ शतरंज खेली और जाने के बाद उनकी तस्वीर के बाजू मे शतरंज का बोर्ड ही नजर आया । 1935 में तब के हिंदुस्तान और आज के पाकिस्तान में उनका जन्म हुआ था और आजादी के बाद वह परिवार के साथ भारत आ गए थे ,वो ना तो शतरंज के बड़े आयोजक थे या संघ के पदाधिकारी थे पर शतरंज के अव्वल दर्जे के प्रेमी थे । पढे इंदौर के जाने माने शतरंज विशेषज्ञ और प्रशिक्षक पीयूष जमीदार का उनके बारे मे लिखे लेख को 

अलेक्ज़ेंडर फेयर नें जीता रोकेतास इंटरनेशनल 2022

13/01/2022 -

33वे इंटरनेशनल ओपन "रोकेतास शतरंज महोत्सव 2022" का खिताब इस बार ब्राजील के ग्रांड मास्टर अलेक्ज़ेंडर फेयर नें अपने नाम कर लिया । कुल 9 राउंड खेलते हुए उन्होने 6 जीत 2 ड्रॉ और 1 हार से कुल 7 अंक बनाए और चार खिलाड़ियों के बीच सर्वश्रेष्ठ टाईब्रेकर के कारण पहला स्थान हासिल करने मे सफल रहे । 7 अंक बनाने वाले नीदरलैंड लियम व्रोलिज्क ,इंग्लैंड के हैरी ग्रीव और नॉर्वे के फ़्रेडरिक टोर कासेन टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः दूसरे से चौंथे स्थान पर रहे । भारत के खिलाड़ियों मे इंटरनेशनल मास्टर नुबेरशाह शेख 6.5 अंक बनाकर ग्यारहवें स्थान पर रहे । पढे यह लेख 

टाटा स्टील मास्टर्स : विदित और प्रग्गानंधा पर होंगी नजरे

12/01/2022 -

दुनिया भर मे फिर से शुरू हो चुके कोविड के नए दौर के बावजूद दुनिया के सबसे कड़े सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट मे से एक टाटा स्टील शतरंज 2022 के मुक़ाबले अब से दो दिन बाद शुरू होने जा रहे है । प्रतियोगिता के मास्टर वर्ग मे लंबे समय बाद एक साथ दो भारतीय खिलाड़ी खलते हुए नजर आएंगे । देश के नंबर 2 शतरंज खिलाड़ी विदित गुजराती और पिछले बार के चैलेंजर्स विजेता आर प्रग्गानंधा इस बार दुनिया के शीर्ष ग्रांड मास्टरों को चुनौती पेश करेंगे । वही चैलेंजर वर्ग मे भी भारत के अर्जुन एरिगासी और सूर्या शेखर गांगुली दमखम लगाते नजर आएंगे । मास्टर वर्ग मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन तो चैलेंजर वर्ग मे अर्जुन शीर्ष वरीय खिलाड़ी होंगे । प्रतियोगिता 14 जनवरी से 30 जनवरी के दौरान खेली जाएगी । 

भारत के ललित बाबू बने वेरगानी कप के विजेता

09/01/2022 -

भारत के ललित बाबू नें वर्ष की शुरुआत मे भारत के लिए पहली खुशखबरी दी है और उन्होने वेरगानी कप इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप जीत ली है , किसी भी टूर्नामेंट की ख़िताबी जीत मे विजेता खिलाड़ी को एक सबसे बड़ा मुक़ाबला जीतना होता है और इस टूर्नामेंट के राउंड 8 मे जिस अंदाज मे ललित बाबू नें ईरान के अमीन तबातबाई को मात दी थी तभी से वह खिताब के दावेदार हो गए थे ,अंतिम राउंड में उन्होने बुल्गारिया की महिला ग्रांड मास्टर शालिमोवा से आसान ड्रॉ खेलते हुए बेहतर टाईब्रेक के आधार पर खिताब अपने नाम कर लिया । भारत के लिए एक और बड़ी खबर भारत सुब्रमण्यम नें दी और वह अब भारत के 73वे ग्रांड मास्टर बन गए है । पढे यह लेख 

वेरगानी कप - जीत के साथ ललित बाबू फिर सयुंक्त बढ़त पर

08/01/2022 -

वेरगानी कप इंटरनेशनल मे अब बस 2 राउंड का खेल बाकी रह गया है पर खिताब कौन जीतेगा इसके कई दावेदार नजर आ रहे है । राउंड 7 में सबसे आगे चल रहे ईरान के अमीन तबातबाई नें पहले बोर्ड पर ड्रॉ खेला और अगले 6 बोर्ड में 5 पर परिणाम आने से अब 6 खिलाड़ी सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है । भारत के रोहित ललित बाबू भी इनमें से एक है पूर्व राष्ट्रीय विजेता नें इटली के ग्रांड मास्टर लोरनेज़ों लोदीकी को एक बेहद ही सक्रिय और बेहतरीन खेल में पराजित करते हुए सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । अन्य भारतीय खिलाड़ियो में सौम्या स्वामीनाथन नें एक बार फिर प्रभावित करते हुए अपनी अच्छी लय को बनाए रखा है और बुल्गारिया के इवाजलों एंचेव को पराजित करते हुए सौम्या नें पाँच अंक बना लिए है । पढे यह लेख 

वेरगानी कप - शानदार जीत से तबातबाई नें बनाई बढ़त

07/01/2022 -

इटली मे चल रहे वेरगानी कप इंटरनेशनल शतरंज के छठे राउंड मे सबसे आगे चल रहे उक्रेन के ग्रांड मास्टर वितालय के ओपेनिंग के गलत चुनाव और उनके सामने खेल रहे ईरान के अमीन तबातबाई के शानदार खेल नें प्रतियोगिता का नया लीडर तबातबाई को बना दिया है ,उन्होने एक बेहद शानदार जीत से अब आधा अंक की बढ़त हासिल कर ली है । भारत के ललित बाबू और भारत सुब्रमण्यम नें छठे राउंड मे आपस मे आधा अंक बाँट लिया तो अर्जुन कल्याण नें हमवतन नीलोत्पल दास को पराजित करते हुए सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया है जबकि कल जीतने वाले भारत के युवा प्राणीत वुपाला को दिग्गज नाइजल शॉर्ट से हार का सामना करना पड़ा है । पढे यह लेख 

वेरगानी कप मे प्रणीत का उलटफेर नीमन हंस को दी मात

06/01/2022 -

भारतीय शतरंज की इस समय सबसे बड़ी ताकत है की हर बड़े टूर्नामेंट मे कोई ना कोई खिलाड़ी उभरकर सामने आ जाता है मतलब कहने का यह है की दुनिया मे सबसे ज्यादा तैयार अगली पीढ़ी के खिलाड़ी इस समय भारत के पास है । इसी क्रम मे एक और तेजी से उभरता हुआ नाम है तेलांगना के राज्य विजेता प्रणीत वुपाला का जिन्होने कल इटली मे चल रहे वेरगानी कप मे उलटफेर करते हुए  प्रतियोगिता के दूसरे सबसे बड़े नाम और कुछ दिन पहले ही विश्व टॉप 100 मे जगह बनाने वाले यूएसए के नीमन हंस मोके को बेहतरीन खेलकर पराजित कर दिया । इस जीत के साथ ही प्रणीत भारत के ललित बाबू और भारत सुब्रमण्यम के अलावा 7 अन्य विदेशी खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गए है । पढे यह लेख 

वेरगानी कप : भारत के ललित बाबू सयुंक्त बढ़त पर

05/01/2022 -

31 देशो के 124 खिलाड़ियों के बीच खेले जा रहे वेरगानी कप इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट के तीन राउंड के बाद भारत के पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन रोहित ललित बाबू अपने तीनों मुक़ाबले जीतकर 7 अन्य खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । रोहित नें अब तक फ़िनलैंड के तीमों पाकोनेन , हमवतन मैरी गोम्स और जर्मनी के मैक्स हेस्स को पराजित किया है । भारत के अन्य खिलाड़ियों मे तीसरे राउंड के बाद प्रणीत वुपाला और अर्जुन कल्याण 2.5 अंक बनाकर खेल रहे है जबकि 10 खिलाड़ी 10 अंक बनाकर खेल रहे है । आपको बता दे की मेजबान इटली के 27 खिलाड़ियों के बाद भारत से सर्वाधिक 26 खिलाड़ी प्रतियोगिता मे भाग ले रहे है । पढे यह लेख 

खास नजर :विश्व रैपिड मे कैसे दिखी गुकेश की चमक

03/01/2022 -

विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप समाप्त हुए अब चार दिन हो चुके है और इस बार भारत के हाथ कोई पदक तो नहीं आया पर भविष्य की कुछ ऐसी उम्मीद जरूर नजर आई है जिसे पूरी दुनिया नें देखा है ! एक और जहां 17 वर्षीय नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव के विश्व रैपिड विजेता बनने के चर्चे रहे तो उसी टूर्नामेंट मे भारत के 15 वर्षीय गुकेश नें कुछ ऐसा आसाधारण खेल दिखाया जिसकी उम्मीद टूर्नामेंट से पहले किसी को नहीं थी और अगर 12वे राउंड मे नोदिरबेक के खिलाफ गुकेश नें पूरी तरह से उनके पक्ष मे लग रही बाजी जीत ली होती तो विश्व रैपिड का परिणाम कुछ और भी हो सकता था ,खैर दिग्गजों से भरी विश्व चैंपियनशिप मे गुकेश नौवे स्थान पर रहे जो विश्वनाथन आनंद के बाद किसी भारतीय का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है । आइये देखे कैसी रही गुकेश की यह यात्रा उनके कुछ खास मुक़ाबले ! 

Contact Us