
फागरनेस शतरंज :अर्जुन,निहाल,शशि,आर्यन सयुंक्त बढ़त पर
15/04/2022 -नॉर्वे की राजधानी ओस्लो से 187 किलोमीटर उत्तर में बसे खूबसूरत नगर फागरनेस में चल रहे इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में भारत के अर्जुन एरिगासी को टॉप सीड मिली है और फिलहाल वह अपनी रेटिंग में लगभग 3 अंको की बढ़त के साथ 3 जीत और 3 ड्रॉ खेलकर 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है हलङ्कि उनके ही साथ निहाल सरीन , कृष्णन शशिकिरण और आर्यन चोपड़ा भी इतने ही अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त में चल रहे । यह प्रतियोगिता इसीलिए भी खास है क्यूंकी भारत के कई शीर्ष ग्रांड मास्टर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने की लड़ाई भी लड़ रहे है । जून के आगामी रेटिंग लिस्ट में भारतीय टीम का चयन रेटिंग के आधार पर कर लिया जाएगा ऐसे में हर कोई टॉप 10 के अंदर जगह बनाने की कोशिश में लगा हुआ है । पढे यह लेख