FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप : कार्लसन -प्रग्गा की चौंथी जीत

19/08/2022 -

भारत की युवा सनसनी प्रग्गानंधा नें एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप में लगातार चौंथे दिन खुद को हर मोर्चे पर बेहतर साबित करते हुए  यूएसए के दिग्गज ग्रांड मास्टर लेवोन अरोनियन को 3-1 से पराजित कर दिया । इसके पहले प्रग्गानंधा नें अलीरेजा ,अनीश गिरि और नीमन हसन को 2.5-1.5 से पराजित किया था ।वहीं  विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन  नें भी चौंथी जीत दर्ज की उन्होने वियतनाम के ले कुयांग लिम को 3-1 से हराया और अब साफ तौर पर ऐसा लग रहा है की टूर्नामेंट में जब कार्लसन और प्रग्गा की टक्कर होगी वही विजेता का निर्णय करेगी । अब तक कार्लसन और प्रग्गा नें कुल 12 अंक बनाए है तो अलीरेजा 8 और अरोनियन 5 अंको पर खेल रहे है । पढे यह लेख 

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप R2: प्रग्गा नें अनीश को दी मात

17/08/2022 -

एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी भारत के आर प्रग्गानंधा नें शानदार प्रदर्शन किया और विश्व के नंबर 6 खिलाड़ी अनीश गिरि को मात देते हुए लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की और विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के साथ सयुंक्त बढ़त बना ली है । दूसरे राउंड के पहले सोशल मेडिया पर अनीश नें प्रग्गानंधा क चिढ़ाते हुए मज़ाकिया अंदाज मे लिखा की "मैं बच्चे को सम्हलाने जा रहा हूँ " जबकि मैच के बाद कोच रमेश नें इसका जबाब देते हुए लिखा की "बच्चे को छुट्टी मिल गयी है " ! खैर दूसरे दिन मेगनस कार्लसन नें नीमन हंस से एक मैच हारने के बाद लगातार तीन जीत से वापसी की और 3-1 से दिन अपने नाम किया जबकि अलीरेजा नें लिम को तो अरोनियन नें डूड़ा को पराजित किया । पढे यह लेख 

एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप : प्रग्गा की अलीरेजा पर शानदार जीत

16/08/2022 -

यकीन मानिए भारत के सभी युवा खिलाड़ी आने वाले समय मे अपने आपको बहुत ऊंचे स्तर पर ले जाने वाले है कारण साफ है की अभी अभी सम्पन्न हुए शतरंज ओलंपियाड के बाद इन खिलाड़ियों को गज़ब का आत्मविश्वास मिला है और अब वह यह अच्छे से जानते है की वह किसी को भी मात दे सकते है । भारत के 17 वर्षीय ग्रांडमास्टर प्रग्गानंधा  ओलंपियाड के बाद सीधे अपने अगले टूर्नामेंट एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप खेलने मियामी पहुँच गए है, और पहले राउंड मे विश्व नंबर 4 अलीरेजा फिरौजा को बेहतरीन अंदाज मे पराजित करते हुए शानदार शुरुआत भी कर ली है ,प्रग्गानंधा के अलावा पहले दिन मेगनस कार्लसन ,लेवोन अरोनियन ,यान डूड़ा भी जीत दर्ज करने मे सफल रहे । पढे यह लेख  

मौका मिले तो मैं विश्व चैम्पियन कार्लसन से सीरीज खेलना चाहूँगा – गुकेश

15/08/2022 -

दिल्ली के आईजी इंडोर स्टेडियम में 2018 की जनवरी माह में भारत के 16 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश 12 साल 7 माह की उम्र में दुनिया के दूसरे तो भारत के सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर बने थे और तब से लेकर अभी सम्पन्न हुए शतरंज ओलंपियाड में इस खिलाड़ी की यात्रा आसधारण रही है ,अपने डॉक्टर माता पिता पद्मा और रजनीकान्त और माँ के साथ दुनिया भर में शतरंज के खिताब जीतते जीतते गुकेश नें शतरंज ओलंपियाड के पहले बोर्ड का स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया । गुकेश ने इस दौरान विश्व चैंपियनशिप उपविजेता रहे दिग्गज फबियानों करूआना और अलेक्सी शिरोव को मात देकर विश्व के टॉप 25 में अपना स्थान बनाकर आनंद के भारत के सबसे अधिक रेटिंग का खिलाड़ी बना लिया है ! और पूर्व विश्व महिला चैम्पियन सुसान पोल्गर समेत कई बड़ी हस्तियों के अनुसार भारत से एक नया विश्व चैम्पियन आकार ले रहा है , गुकेश नें पंजाब केसरी के लिए निकलेश जैन से खास बातचीत की ।  Photo - Fide Chess Olympiad Album 

ओलंपियाड में खूब चमके भारत के FABULOUS 5

13/08/2022 -

44वे शतरंज ओलंपियाड के लिए जब भारतीय टीम की घोषणा  हुई और यह तय हो गया की भारत की दो टीमें खेलने जा रही है तब से ही टीम मे शामिल युवा खिलाड़ियों पर सबकी नजरे थी और इन युवा खिलाड़ियों नें वाकई अपने पहले ही शतरंज ओलंपियाड को यादगार बना दिया ,पहली दोनों टीमों मे कुल 5 खिलाड़ी ऐसे थे जिनकी उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच है और इन्हे ही हम कह रहे है भारत के शानदार पाँच "फैबलस फाइव"  ए टीम में शामिल अर्जुन एरिगासी तो बी टीम के गुकेश,निहाल ,प्रग्गानंधा नें अपने पहले ही ओलंपियाड में पदक हासिल कर एक अलग ही अंदाज में पर्दापण किया तो रौनक साधवानी नें बड़े मुकाबलों में अपनी आक्रमक क्षमता से बेहद प्रभावित किया । पढे यह लेख और जाने इन पांचों के बारे मे ...  

ओलंपियाड में भारत नें पुरुष और महिला दोनों वर्गो में जीता कांस्य,उक्रेन और उज़्बेक नें जीता सोना

11/08/2022 -

भारत नें शतरंज ओलंपियाड के इतिहास का अपना सबसे बेहतरीन खेल दिखाते हुए एक साथ महिला और पुरुष वर्ग का कांस्य पदक अपने नाम कर लिया ,महिला वर्ग में उक्रेन नें स्वर्ण तो जॉर्जिया नें रजत पदक हासिल किया तो दूसरी और पुरुष वर्ग मे उज्बेकिस्तान नें स्वर्ण तो अर्मेनिया नें रजत पदक हासिल किया । हालांकि दोनों वर्गो में भारत के पास स्वर्ण हासिल करने का बेहद करीबी मौका था जिसे हम भुना नहीं सके और शायद यही अनुभव भविष्य की आधार शिला बनेगा । खैर भारत नें 7 व्यक्तिगत पदक लेकर भी अपना दबदबा दिखाया डी गुकेश और निहाल सरीन नें स्वर्ण ,अर्जुन एरिगासी नें रजत तो प्रग्गानंधा , वैशाली , तानिया सचदेव और दिव्या देशमुख नें कांस्य पदक हासिल किया । खिलाड़ियों को नेहरू स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम में पदक दिये गए । पढे यह लेख 

ओलंपियाड R9 : सांसरोधी मुक़ाबले में प्रग्गा नें बचाई गोल्ड की उम्मीद

08/08/2022 -

शतरंज की बाज़ियाँ हर रोज होती है पर कोई ऐसी बाजी जिसमें आपके देश के शतरंज का भविष्य छुपा हो हर रोज नहीं हुआ करती, खासतौर पर साँसो को रोक देने वाली बाजी ,ऐसी एक बाजी कल 44वे शतरंज ओलंपियाड में भारत के आर प्रग्गानंधा और अजरबैजान के वासिफ़ दुरबायली के  बीच खेली गयी जिसमें प्रग्गानंधा नें बेहद रोमांचक मुक़ाबले में जीत दर्ज करते हुए ना सिर्फ भारत का मैच ड्रॉ करा दिया बल्कि देश के स्वर्ण पदक की उम्मीद बचाए रखी है । आज भारत की बी टीम को उज्बेकिस्तान की चुनौती पार करनी होगी वहीं कल ब्राज़ील पर 3-1 से जीत दर्ज करने वाली भारत की प्रमुख टीम आज ईरान को हराने के इरादे से उतरेगी जबकि कल पोलैंड से हारने के बाद भारत की महिला टीम आज जीत से वापस शीर्ष पर लौटने की कोशिश करेगी । पढे यह लेख 

ओलंपियाड R8 : बेमिशाल भारत नें यूएसए की 3-1 से लगाई क्लास

07/08/2022 -

भारत की बी टीम या यूं कहे की बेमिशाल टीम नें महाशक्तिशाली कहे जाने वाली यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की टीम को 3-1 से हराते हुए इतिहास रच दिया ,ओलंपियाड शुरू होने के पहले जो बात एक रोचक तौर पर कही जा रहाई थी उसे इस टीम नें वास्तविकता बना दिया । पहले बोर्ड पर टीम का नेत्तृत्व करते हुए डी गुकेश नें फबियानों कारुआना को पराजित करते हुए ओलंपियाड मे पहले बोर्ड पर व्यक्तिगत तौर पर लगातार 8 मैच जीतने का एक नया रिकॉर्ड बना दिया है और साथ वह अब विश्वनाथन आनंद के बाद रैंकिंग मे दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए है ,टीम की जीत मे निहाल ,प्रग्गानंधा और खासतौर पर रौनक की खास भूमिका रही । महिला वर्ग मे भारत नें उक्रेन को ड्रॉ पर रोकते हुए अपनी एकल बढ़त को बनाए रखा है जबकि पुरुष ए टीम को अर्मेनिया से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख 

ओलंपियाड R7 : दोनों वर्गो में भारत मजबूत पर आज है असली परीक्षा

06/08/2022 -

भारत के लिए 44वे शतरंज ओलंपियाड में सातवाँ दिन भारत के लिए पदक की उम्मीद मजबूत करने वाला रहा और अब अगर अगले कुछ राउंड हमारे पक्ष में रहे तो इतिहास बनना तय है । सबसे बड़ा परिणाम हासिल किया आज भारत की प्रमुख महिला टीम नें जिन्होने अपने सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी और शानदार लय में चल रही अजरबैजान को पराजित करते हुए ना सिर्फ अपनी सातवीं जीत हासिल की बल्कि एकल बढ़त को मजबूत भी कर दिया अब अगले राउंड में भारत को उक्रेन से टकराना होगा और यह सबसे निर्णायक होगा ,पुरुष वर्ग में प्रमुख टीम नें सी टीम को तो बी टीम नें क्यूबा को मात देते हुए वापसी की और आज यह टीमें क्रमशः शीर्ष पर चल रही अर्मेनिया और टॉप सीड यूएसए से टकराएँगी और आज का यह मुक़ाबला भारतीय टीम की असली परीक्षा होगी । पढे यह लेख 

ओलंपियाड D6 : हम्पी लय में लौटी ,जॉर्जिया को हरा भारत शीर्ष पर,गुकेश और हरीकृष्णा भी जीते

04/08/2022 -

44वे शतरंज ओलंपियाड का छठा दिन पूरी तरह से भारतीय महिला टीम के नाम रहा जिन्होने चार बार की शतरंज ओलंपियाड विजेता टीम जॉर्जिया को एकतरफा मुक़ाबले में पराजित करते हुए ना सिर्फ भारत को इतिहासिक जीत दिलाई बल्कि भारत एकल बढ़त बनाने में कामयाब हो गया है । भारत के लिए पहले बोर्ड पर खेल रही शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी ,जो पहले पाँच राउंड में थोड़ा लय से जूझ रही थी इस बड़े मुक़ाबले में जीत की सूत्रधार रही और उन्होने दिग्गज नाना दगनिडजे को पराजित किया ,हरिका ,तानिया के ड्रॉ और वैशाली की जीत के चलते भारत ने जॉर्जिया को 3-1 से शिकस्त दी । पुरुष वर्ग में गुकेश नें लगातार अपनी छठी जीत हासिल की तो पेंटाला हरीकृष्णा नें विश्व रैपिड चैम्पियन अब्दुसत्तारोव पर असाधारण जीत दर्ज की पर दोनों की टीमें जीत दर्ज नहीं कर सकी ,भारत की बी टीम को अर्मेनिया से 2.5-1.5 की हार का सामना करना पड़ा तो प्रमुख टीम को उज्बेकिस्तान नें ड्रॉ पर रोक लिया । पढे यह लेख 

ओलंपियाड D 5 : गुकेश ,अधिबन नें बी टीम को बनाया बेमिशाल, स्पेन को हराया,अर्जुन और तानिया भी चमके !

03/08/2022 -

भारत के लिए 44वे शतरंज ओलंपियाड का पाँचवाँ दिन बेहतरीन रहा और भारत की तीन टीमों उम्मीद के अनुसार पदक की दौड़ में खुद को मजबूत किया है । सबसे पहले बात करते है भारत की बी टीम की जिसने प्रतियोगिता में ख़िताबी दावेदार स्पेन की टीम का किला ध्वस्त करते हुए पाँचवीं जीत के साथ टीम को पहले पायदान पर पहुंचा दिया है । भारत के लिए बी टीम में आज गुकेश नें शिरोव को तो अधिबन नें एडुयार्डो को पराजित कर अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की । महिला टीम में तानिया नें एक बार फिर सबसे महत्वपूर्ण जीत हासिल की और टीम को फ्रांस पर जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई जबकि पुरुष वर्ग में अर्जुन नें यही भूमिका निभाते हुए भारत को रोमानिया पर जीत दिला दी । पढे यह लेख Photo: FIDE/Stev Bonhage

ओलंपियाड D 4 : गुकेश ,निहाल और तानिया ने नाम रहा दिन

02/08/2022 -

भारत के लिए शतरंज ओलंपियाड का चौंथा दिन मिला जुला रहा और इस राउंड मे हमारी तीन टीम पुरुष बी , महिला मुख्य टीम और बी टीम जहां अपने मुक़ाबले जीतने मे कामयाब रही तो हमारी दोनों सी टीम को हार का सामना करना पड़ा जबकि प्रमुख पुरुष टीम को फ्रांस नें बराबरी पर रोक लिया । खैर सबसे युवा बी टीम के प्रदर्शन से पूरा विश्व चकित है और इस बार डी गुकेश और निहाल सरीन के शानदार खेल नें इटली को  3-1 से हराकर लगातार अपनी चौंथी जीत हासिल की और अपने खेल से प्रतियोगिता में पहला स्थान बना लिया है आज इस टीम को स्पेन से टकराना है । महिला प्रमुख टीम नें आज तीन मुक़ाबले ड्रॉ खेले पर चौंथे बोर्ड पर तानिया सचदेव की शानदार जीत नें टीम को हंगरी को शिकस्त देने में मुख्य भूमिका निभाई । पढे यह लेख 

ओलंपियाड D 3 : युवा भारत के सामने पस्त हुआ स्विट्जरलैंड ,लगाई जीत की हैट्रिक

01/08/2022 -

44वे शतरंज ओलंपियाड में भारत नें अब तक के सभी मुक़ाबले जीतकर ठीक वैसी शुरुआत कर ली है जिसकी जरूरत थी । भारतीय शतरंज टीम नें दोनों वर्गो के अपने सभी छह मुक़ाबले अभी तक अपने नाम किए है । खैर कल सबका ध्यान एक बार फिर भारतीय बी टीम नें अपनी और खींचा  , सिर्फ  16.5 वर्ष की औसत आयु लेकर खेलने उतरे टीम नें  स्विट्जरलैंड को 4-0 से पराजित करते हुए भारत के लिए नया इतिहास बना दिया । भारत की मुख्य पुरुष और महिला टीमों नें कल क्रमशः ग्रीस और इंग्लैंड को पराजित करते हुए अपनी लय बनाए रखी । अन्य टीमों में पुरुष टीम सी , महिला टीम बी और सी नें क्रमशः आइसलैंड ,इन्डोनेशिया और औस्ट्रिया को मात दी । दिन का सबसे बड़ा उलटफेर विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की टीम नॉर्वे का इटली के हाथो हारना रहा । पढे यह लेख 

ओलंपियाड D 2 : भारत के मजबूत कदम ,जीते सभी मुक़ाबले

31/07/2022 -

44वे शतरंज ओलंपियाड में भारत नें लगातार दूसरे राउंड में सभी बाधाओं को पार करते हुए दूसरी जीत हासिल की और यह यह जीत सभी 6 टीमों नें हासिल की , प्रमुख भारतीय टीमों में पुरुष टीम नें मोलदोवा को तो महिला टीम नें अर्जेन्टीना को 3.5-0.5 से पराजित किया ,इस दौरान अर्जुन एरिगासी और कोनेरु हम्पी की बाजी ड्रॉ रही जबकि बाकी सभी बोर्ड पर भारत नें शानदार जीत हासिल की । पुरुष वर्ग में भारत की युवा टीम नें दूसरे दिन भी क्लीन स्वीप करते हुए ,एस्टोनिया को 4-0 से हराकर एक बार फिर पूरे अंक हासिल कर लिए ।पुरुष सी टीम नें मेक्सिको ओर बेहद करीबी 2.5-1.5 से जीत हासिल की तो महिलाओं में बी टीम नें लातविया तो सी टीम नें सिंगापुर को पराजित किया । आज भारत की मुख्य टीम को ग्रीस तो महिला टीम को इंग्लैंड की मजबूत टीम का सामना करना होगा । पढे यह लेख 

ओलंपियाड D1 : क्लीन स्वीप के साथ भारत की शुरुआत

30/07/2022 -

भारतीय टीम नें शतरंज ओलंपियाड में पहले दिन की शुरुआत अपेक्षा के अनुसार शानदार जीत से की है और दोनों वर्गो में देश की तीनों टीमों नें अपने मुक़ाबले 4-0 से जीतकर अपने विजय अभियान की शुरुआत की । हालांकि पहले दिन कुछ ऐसे  मुक़ाबले भी रहे जब कुछ बोर्ड पर जीत मुश्किल नजर आ रही थी पर भारतीय खिलाड़ियों नें अनुभव दिखाते हुए बाजी मार ली । सबसे ज्यादा मुश्किल बाजी थी महिला वर्ग में टॉप बोर्ड पर खेल रही भारतीय टीम की तानिया सचदेव की जिन्होने 6 घंटे तक चले मुक़ाबले में जीत दर्ज की तो कोनेरु हम्पी नें भी हारी लग रही बाजी पलट दी जबकि निहाल सरीन के सामने उनका विरोधी ड्रॉ लग रही बाजी नहीं सम्हाल पाया । कुल मिलाकर पहले दिन भारत नें 24 अंक बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया । पढे यह लेख  Photo - Stev Bonhage & Aditya Sur Roy 

Contact Us