
चैरिटी कप D1 : विदित गुजराती की अच्छी शुरुआत
20/03/2022 -चैरिटी कप इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट में भारत के विदित गुजराती नें पहले दिन शानदार शुरुआत की है । विदित नें पहले दो जीत और दो ड्रॉ के साथ 8 अंक बनाए । सबसे खास जीत उन्होने विश्व नंबर 7 हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को हराकर दर्ज की जबकि उनकी एक और जीत चीन की लेई टिंगजे के खिलाफ आई । भारत के नंबर तीन शतरंज खिलाड़ी पेंटाला हरीकृष्णा के लिए बुरा दौर खत्म होने ना नाम नहीं ले रहा है और एक बार फिर उनके लिए पहला दिन दो हार और दो ड्रॉ लेकर आया । हालांकि युवा प्रग्गानंधा एक बार फिर पहले दिन प्रभाव छोड़ने मे सफल रहे ,विश्व महिला शतरंज चैम्पियन जू वेंजून को हराने के अलावा दो बाज़ियाँ ड्रॉ खेली । पहले दिन के बाद यूएसए के नीमन हंस और वियतनाम के ले कुयांग लिम सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को चौंथे राउंड मे डिंग लीरेन से हार की वजह से पहले दिन छठे स्थान से संतोष करना पड़ा । पढे यह लेख