
तेपे सिगमन:R3:नीमन हंस नें रोका अर्जुन का विजयरथ
06/05/2022 -तेपे सिगमन शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में भारत के 18 वर्षीय युवा ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी जीत की हैट्रिक नहीं लगा सके और यूएसए के 18 वर्षीय उभरते खिलाड़ी नीमन हंस मोके नें उनका विजयरथ रोक लिया है । तीसरे राउंड में काले मोहरो से खेल रहे अर्जुन को सेमी स्लाव ओपनिंग में नीमन नें पराजित किया और इस जीत के बाद बेहतर टाईब्रेक के आधार पर वह पहले तो अर्जुन दूसरे स्थान पर पहुँच गए है । अन्य सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे । अर्जुन को अभी बचे हुए मुकाबलों में मेजबान स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस , इंग्लैंड के दिग्गज माइकल एडम्स , टॉप सीड नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट और चेक गणराज्य के डेविड नवारा से मुक़ाबला खेलना है । पढे यह लेख