FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

एमचैस रैपिड :QF: कार्लसन नें फिर रोका अर्जुन का रास्ता , गुकेश , विदित भी हारे

19/10/2022 -

एमचैस रैपिड शतरंज के प्ले ऑफ का पहला दिन भारत के लिए खराब परिणामों वाला रहा और चैम्पियन चैस टूर के इतिहास में पहली बार एक साथ प्ले ऑफ खेल रहे तीनों भारतीय खिलाड़ी अर्जुन एरिगासी , डी गुकेश और विदित गुजराती अंतिम 8 से आगे नहीं बढ़ सके । पिछले माह टूर के जूलियस बेर टूर्नामेंट के फाइनल मे विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन से एकतरफा मुक़ाबला हारने के बाद इस बार लीग चरण मे अर्जुन नें उन्हे हराकर अपनी क्षमता का परिचय दिया था पर क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे एक बार फिर विश्व चैम्पियन ने अपने अनुभव से अर्जुन को एकतरफा अंदाज मे पराजित कर दिया । भारत के डी गुकेश को हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट से 1.5-2.5 से तो विदित गुजराती को पोलैंड के यान डूड़ा से 0.5-2.5 की बड़ी हार का सामना करना पड़ा  । अब सेमी फाइनल मे कार्लसन – डूड़ा से तो , ममेद्यारोव – रिचर्ड से मुक़ाबला खेलेंगे ।

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

एमचैस रैपिड : गुकेश ,अर्जुन , विदित प्ले ऑफ में

18/10/2022 -

एमचैस रैपिड शतरंज का चौंथा दिन भारत के लिए शानदार परिणाम लेकर आया और चैम्पियन चैस टूर के इतिहास में पहली बार एक साथ तीन भारतीय खिलाड़ी प्ले ऑफ में जगह बनाने में कामयाब रहे । लीग चरण के अंतिम दिन जहां अर्जुन और गुकेश नें शीर्ष 8 में पहले से कायम अपने स्थान को कायम रखा जबकि अंतिम 8 से बाहर चल रहे विदित गुजराती नें शानदार प्रदर्शन से नीदरलैंड के अनीश गिरि को पीछे छोड़ते हुए प्ले ऑफ में अपना स्थान बना लिया ।अब बेस्ट ऑफ 4 रैपिड मुक़ाबले वाले क्वाटर फाइनल में डूड़ा के सामने विदित , गुकेश के सामने रिचर्ड , अर्जुन के सामने कार्लसन और नोदिरबेक के सामने ममेद्यारोव होंगे । आज रात 9.30 बजे से सीधा प्रसारण देखे और पढे यह लेख 

एमचैस रैपिड:D3:अब गुकेश नें विश्व चैम्पियन कार्लसन को हराया

17/10/2022 -

एमचैस रैपिड शतरंज के तीसरे दिन भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर और वर्तमान नंबर 2 राष्ट्रीय खिलाड़ी डी गुकेश नें एक बार फिर बड़ा कारनामा करते हुए अपने खेल जीवन में पहली बार विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को पराजित कर दिया । इसके साथ ही गुकेश विश्व चैम्पियन को किसी भी फॉर्मेट मे पराजित करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है । इससे पहले भारत के निहाल सरीन , प्रज्ञानंधा और अर्जुन एरिगासी यह उपलब्धि हासिल कर चुके है । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे गुकेश फ्रेंच ओपनिंग में एक समय बाजी हार रहे थे पर उन्होने कार्लसन के राजा पर आक्रमण जारी रखते हुए कुछ शानदार चाले खेली जबकि कार्लसन के जबाब में गलतियाँ हुई और गुकेश नें 29 चालों में विश्व चैम्पियन के खिलाफ जीत दर्ज कर दी । फिलहाल अर्जुन और गुकेश 21 अंको के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर बने हुए है और प्ले ऑफ में चयनित होने की दौड़ में बने हुए है । पढे यह लेख 

एमचैस रैपिड D2 : अर्जुन नें विश्व विजेता कार्लसन को हराया

16/10/2022 -

पिछले माह जब चैम्पियन चैस टूर के जूलियस बेर कप के फाइनल में भारत के 18 वर्षीय अर्जुन एरिगासी एकतरफा मुक़ाबले में विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से हारे थे तब आलोचको नें उन्हे अपरिपक्व बताया था पर अर्जुन नें अपने खेल में लगातार काम किया और एमचैस रैपिड शतरंज के दुसरे दिन सातवे राउंड में विश्व चैम्पियन को एक शानदार मुक़ाबले में पराजित करते हुए अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और लगन का परिचय दिया ।17 अंको वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव सबसे आगे बने हुए है जबकि कार्लसन और अजरबैजान के ममेद्यारोव 16 अंको के साथ उनके ठीक पीछे चल रहे है । भारतीय खिलाड़ियों में डी गुकेश 12 अंक ,विदित गुजराती 10 अंक , आदित्य मित्तल 9 अंक और पेंटाला हरीकृष्णा 3 अंक बनाकर खेल रहे । पढे यह लेख 

एमचैस रैपिड : नोदिरबेक के नाम रहा पहला दिन

15/10/2022 -

विश्व के 16 खिलाड़ियों के बीच हो रही एमचैस रैपिड शतरंज के पहले दिन चार राउंड के बाद वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव नें बेहतरीन खेल से एकल बढ़त हासिल कर ली है । इस टूर्नामेंट में हर खिलाड़ी को जीतने पर 3 अंक तो ड्रॉ पर 1 अंक दिया जा रहा है । नोदिरबेक नें शानदार खेल से भारत के आदित्य मित्तल ,रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट और स्पेन के डेविड अंटोन को मात देते हुए 3 जीत और फिर भारत के अर्जुन एरिगासी से ड्रॉ खेलते हुए 10 अंक बना लिए है । भारतीय खिलाड़ियों में पहले दिन गुकेश नें सर्वाधिक 6 अंक बनाए उन्होने तीन बाज़ियाँ  ड्रॉ खेली पर दिन के आखिरी राउंड में नीदरलैंड के विश्व नंबर 7 अनीश गिरि को हराकर सीधे 3 अंक हासिल करते हुए सातवा स्थान हासिल किया । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में विदित गुजराती , अर्जुन एरिगासी और आदित्य मित्तल 5 अंक तो पेंटला हरीकृष्णा 2 अंक बनाकर खेल रहे है । पढे यह लेख 

एमचैस रैपिड सीसीटी 2022 : एक साथ खेलेंगे 5 भारतीय

14/10/2022 -

आज से शुरू हो रहे चैम्पियन चैस टूर 2022के अंतिम टूर्नामेंट एमचैस रैपिड शतरंज मे आपको एक साथ पाँच भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन एक बार फिर से टॉप सीड होंगे और एक और खिताब अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेंगे जबकि भारतीय खिलाड़ियों में पिछले बार के फाइनल में पहुंचे अर्जुन एरिगासी , इस साल पहली बार खेल रहे डी गुकेश भी आकर्षण का केंद्र होंगे जबकि यूरोपियन क्लब में शानदार खेल दिखा कर लौटे विदित गुजराती और पेंटाला हरीकृष्णा भी खेलते नजर आएंगे , वहीं इस बार इंडियन चैस टूर जीतकर जगह बनाने वाले युवा आदित्य मित्तल पहली बार इस बड़े आयोजन में भाग लेंगे । पहले चार दिन राउंड रॉबिन आधार पर 15 राउंड खेले जाएँगे और फिर टॉप 8 खिलाड़ी हमेशा की तरह प्ले ऑफ में प्रवेश करेंगे । पढे यह लेख 

यूरोपियन क्लब : विदित -हरीकृष्णा के शानदार खेल के मायने

13/10/2022 -

भारतीय शतरंज इस समय अपने स्वर्णिम समय में प्रवेश कर चुका है । पिछले कई माह हमने युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से चमकते देखे ,हमने देखा की किस तरह से गुकेश , अर्जुन , प्रज्ञानंधा और निहाल नें अपने खेल के प्रदर्शन का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया और कुछ समय के लिए विदित और हरीकृष्णा जैसे नाम पीछे छूटते से नजर आने लगे थे पर जैसा की उम्मीद थी प्रतिस्पर्धा बढ़ने का हमेशा फायदा होता है और कुछ दिन पहले खेले गए यूरोपियन क्लब कप शतरंज में दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों की मौजूदगी में विदित गुजराती और पेंटाला हरीकृष्णा नें अपने शानदार खेल से ना सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में धमाकेदार वापसी की और अपनी टीम नोवी बोर का विजेता बनाने में मुख्य भूमिका भी निभाई ! पढे यह लेख 

डिंग को को हराकर निहाल ग्लोबल चैंपियनशिप के क्वाटर फाइनल में

12/10/2022 -

भारत के निहाल सरीन नें एक बड़ा कारनामा करते हुए विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी चीन के डिंग लीरेन को एकतरफा मुक़ाबले में 2.5-0.5 से पराजित करते हुए ग्लोबल शतरंज चैंपियनशिप के अंतिम आठ में जगह बना ली है । नॉक आउट आधार पर खेली जा रही इस चैंपियनशिप में निहाल की यह लगातार तीसरी जीत है । इससे पहले निहाल नें अजरबैजान के रौफ मामेदोव और रूस के पूर्व विश्व चैम्पियन व्लादिमीर क्रामनिक को पराजित किया था । अब क्वाटर फाइनल मुक़ाबले में उनका सामना यूएसए के लेवान अरोनियन से होगा । चेस डॉट कॉम द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में इससे पहले भारत के विश्वनाथन आनंद , विदित गुजराती , अर्जुन एरिगासी और रौनक साधवानी जैसे खिलाड़ी बाहर हो चुके है । पढे यह लेख 

अभिजीत गुप्ता बने बीकानेर ओपन 2022 के सरताज

10/10/2022 -

भारत के पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता नें बीकानेर ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है । अंतिम निर्णायक राउंड में अभिजीत को रूस के ग्रांड मास्टर बोरिस सावचेंकों के खिलाफ खिताब के लिए आधे अंक की आवश्यकता थी और उन्होने बिना किसी परेशानी के मुक़ाबला ड्रॉ खेलते हुए 8.5 अंको के साथ खिताब अपने नाम कर लिया । अभिजीत नें 10 मुकाबलों में 7 जीत और 3 ड्रॉ के साथ अपराजित रहते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया । ईरान के तहबाज अराश नें अंतिम राउंड में मंगोलिया के बट्चुलून टेगमेड से बजाई ड्रॉ खेलते हुए 8 अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया । इसके बाद 7 खिलाड़ी 7 अंक बनाने में सफल रहे ऐसे में टाईब्रेक के आधार पर रूस के बोरिस सावचेंकों तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख , तस्वीरे - आदित्य सुर रॉय 

बीकानेर ओपन : अभिजीत गुप्ता खिताब के करीब

08/10/2022 -

भारत में होने वाले ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट का खिताब अगर सबसे ज्यादा किसी भारतीय खिलाड़ी नें अपने नाम किया है तो वो है पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन अभिजीत गुप्ता और एक बार फिर वह यह कारनामा करने वाले है । राजस्थान में चल रहे बीकानेर ओपन ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट का खिताब अभिजीत जीतने से सिर्फ आधा अंक दूर रह गए है । राजस्थान से ही अपनी शतरंज यात्रा शुरू करने वाले अभिजीत 9 राउंड के बाद अपराजेय रहते हुए 8 अंक बनाकर सबसे आगे बने हुए है । अभिजीत से हारने वाले ईरान के तज़बाज़ फिलहाल 7.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रहे है । कल सुबह अंतिम दसवां राउंड खेला जाएगा । पढे यह लेख Photo Aditya Sur Roy

यूरोपियन क्लब कप : आनंदमय रहा चौंथा दिन

07/10/2022 -

यूरोपियन चैस क्लब का चौंथा दिन भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के नाम रहा । 52 वर्षीय विश्वनाथन आनंद नें रोमानिया की टीम सीएसयू सुपरबेट से खेलते हुए अजरबैजान के शीर्ष खिलाड़ी शाकिरयार ममेद्यारोव को मात देते हुए अपनी टीम को मुक़ाबला ड्रॉ करने में मुख्य भूमिका निभाई साथ ही प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत हासिल की । इस मुक़ाबले में खास बात 21 चालों तक आनंद की ओपनिंग की तैयारी रही । अन्य खिलाड़ियों में चौंथे राउंड में विदित नें लगातार चौंथी जीत दर्ज करते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार वापसी कर ली है साथ ही अपनी रेटिंग को भी अब तक 10 अंक सुधार लिया है । अन्य खिलाड़ियों में निहाल नें ड्रॉ खेला जबकि गुकेश ,अर्जुन और हरीकृष्णा को हार का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख 

बीकानेर ओपन : अभिजीत गुप्ता एकल बढ़त पर

05/10/2022 -

लंबे समय बाद राजस्थान में हो रहे इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट "बीकानेर ओपन " के खिताब की दौड़ में राजस्थान के ही सितारे और भारत के पूर्व विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियन अभिजीत गुप्ता सबसे आगे चल रहे है । अभिजीत नें लगातार 5 मुक़ाबले जीतकर शानदार शुरुआत की थी और उसके बाद छठे राउंड में खिताब के राह की सबसे बड़ी बाधा प्रतियोगिता के टॉप सीड और कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी जीएम टूर्नामेंट जीतने वाले जॉर्जिया के लेवान पंट्सूलिया से बाजी ड्रॉ खेलते हुए अपनी एकल बढ़त को कायम रखा है । अब जबकि चार राउंड और खेले जाने है देखना होगा की क्या अभिजीत इस खिताब को अपने नाम करेंगे । पढे यह लेख  , Photo - Aditya Sur Roy 

यूरोपियन क्लब कप : पहले दिन छा गए भारतीय खिलाड़ी

04/10/2022 -

37वे यूरोपियन शतरंज क्लब कप के पहले दिन भारत के खिलाड़ियों नें शानदार खेल दिखाते हुए अपनी अपनी टीम की जीत में योगदान किया । यूरोपियन शतरंज क्लब कप के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत से 6 शीर्ष खिलाड़ी एक साथ इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है । पहले दिन खेले गए मुक़ाबले में विश्वनाथन आनंद नें अपनी बाजी ड्रॉ खेली जबकि डी गुकेश , अर्जुन एरिगासी , पेंटाला हरीकृष्णा , विदित गुजराती , निहाल सरीन नें अपने मुक़ाबले जीतकर अच्छी शुरुआत की । पहले दिन नॉर्वे के क्लब से खेल रहे कार्लसन नें भी अपना मुक़ाबला ड्रॉ खेला । 50 टीमों के बीच यह 7 राउंड में प्रतियोगिता पूरी की जाएगी । लगातार छह दिन में बाकी के छह मुक़ाबले खेले जाएँगे । पढे यह लेख 

यूरोपियन क्लब - भारत के शीर्ष खिलाड़ियों का दिखेगा दम

02/10/2022 -

सोमवार से शुरू हो रही 37वीं यूरोपियन शतरंज क्लब चैंपियनशिप भारत के लिहाज से बेहद खास होने जा रही है क्यूंकी लंबे समय बाद आपको विश्वनाथन आनंद समेत भारत के लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ी  एक साथ खेलते नजर आने वाले है , जी हाँ आनंद के अलावा डी गुकेश , अर्जुन एरिगासी , पेंटाला हरीकृष्णा , विदित गुजराती और निहाल सरीन विभिन्न यूरोप के देशो के क्लब से इसमें भाग लेने जा रहे है । साथ ही सिंकिफील्ड कप से हटने के बाद मौजूदा विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन भी आपंको वापसी करते नजर आएंगे । प्रतियोगिता मे करीब 127 ग्रांड मास्टर भाग ले रहे है और इसमें हर टीम में 8 खिलाड़ी होंगे । कल 3 अक्टूबर से शुरू हो रही प्रतियोगिता में 9 अक्तूबर तक कुल 7 राउंड खेले जाएँगे । पढे यह लेख

अक्टूबर फीडे रेटिंग - चीन को पीछे छोड़ आगे निकला भारत

01/10/2022 -

विश्व शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारत का शतरंज की दुनिया में लगातार दबदबा बढ़ रहा है और अब भारत नें पहली बार पुरुष वर्ग की विश्व शतरंज रैंकिंग में चीन जैसे देश को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है । भारत अब यूएसए ( 2728) , रूस ( 2713) के बाद 2695 अंको के साथ तीसरे नंबर की टीम बन गयी है जबकि चीन (2691) के साथ पहली बार भारत से पीछे चौंथे स्थान पर है और उक्रेन ( 2656) अंको के साथ पांचवें स्थान पर है । महिला वर्ग मे चीन (2470) पहले ,रूस (2455) दूसरे तो भारत 2415 अंको के साथ तीसरे नंबर की टीम बनी हुई है । जॉर्जिया ( 2411) चौंथे और उक्रेन ( 2387) पांचवें नंबर की टीम है । परूष वर्ग मे व्यक्तिगत रैंकिंग मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन 2856 अंको के साथ पहले स्थान पर बने हुए है जबकि भारत के विश्वनाथन आनंद 3 साल बाद टॉप 10 मे नौवे स्थान पर जगह बनाने मे कामयाब रहे है । पढे यह लेख 

Contact Us