
चेसेबल मास्टर्स :डिंग नें जीता खिताब ,प्रग्गा नें जीता दिल
28/05/2022 -चेसबल मास्टर्स के फाइनल को जीतकर विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चीन के डिंग लीरेन भले ही विजेता बन गए हो पर दुनिया भर के शतरंज प्रेमियों का दिल भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर प्रग्गानंधा नें जीत लिया । पहले दिन डिंग के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने वाले प्रग्गानंधा को आखिर में हार का सामना करना पड़ा था और ऐसे में जब लग रहा था की दूसरे दिन डिंग के लिए एक आसान जीत हो सकती है ,प्रग्गा नें कमाल की वापसी करते हुए डिंग को 2.5-1.5 से हराकर दूसरा दिन अपने नाम किया और उसके बाद टाईब्रेक ब्लिट्ज तक मैच को ले गए । हालांकि अंत में डिंग किसी तरह 1.5-0.5 से टाईब्रेक तो जीत गए और खिताब भी पर दुनिया के सामने प्रग्गा नें सबको प्रभावित कर दिया । पढे यह लेख