
फीडे कैंडिडैट R 5 : नेपोमिन्सी की एकल बढ़त बरकरार
23/06/2022 -जब विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2021में मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से लगभग एकतरफा मुक़ाबले में यान नेपोमिन्सी हारे तो शतरंज प्रेमियों के एक वर्ग नें यह मान लिया था की नेपोमिन्सी के लिए इस हार से उबरना आसान नहीं होगा और यहाँ तक की जब फीडे कैंडिडैट 2022 शुरू होने वाला था बहुत सारे विश्लेषक नेपोमिन्सी को इसका दावेदार नहीं मान रहे थे पर अब तक हुए 5 राउंड के बाद नेपोमिन्सी नें एकल बढ़त बनाते हुए दिखा दिया है की वह विश्व चैंपियनशिप की हार के बाद और मजबूत होकर वापसी करने को तैयार है । पहले दिन खिताब के बड़े दावेदार डिंग लीरेन को मात देकर शुरुआत करने के बाद चौंथे राउंड में अलीरेजा फिरौजा को मात देकर नेपोमिन्सी फिलहाल बेहतरीन लय में नजर आ रहे है और अब देखना यह होगा की क्या बचे हुए 9 राउंड में नेपोमिन्सी अपनी इसी लय को बरकरार रख पाएंगे ? पढे यह लेख