
सिंकिफील्ड कप - कार्लसन नें नेपो को हरा किया आरंभ
03/09/2022 -शतरंज ओलंपियाड के बाद विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन एक बार फिर क्लासिकल शतरंज की दुनिया में वापस लौटे है और शुरुआत उन्होने सिंकिफील्ड कप में वर्तमान समय के उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रूस के यान नेपोमिन्सी को मात देकर की है । कार्लसन की पिछले 7 मुकाबलों में यह नेपोमिन्सी के ऊपर छठी जीत रही और यह थोड़ा रोचक इसीलिए भी हो जाती है क्यूंकी कार्लसन नें विश्व चैंपियनशिप खेलने से मना कर दिया है जबकि कुछ दिन पहले ही नेपोमिन्सी नें लगातार दूसरी बार फीडे कैंडीडेट जीतकर विश्व चैंपियनशिप फिर से खेलने की पात्रता हासिल की है ! सिंकिफील्ड कप में पहले दिन सिर्फ इसी मैच का परिणाम आया जबकि अन्य सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे । पढे यह