
ओलंपियाड में भारत नें पुरुष और महिला दोनों वर्गो में जीता कांस्य,उक्रेन और उज़्बेक नें जीता सोना
11/08/2022 -भारत नें शतरंज ओलंपियाड के इतिहास का अपना सबसे बेहतरीन खेल दिखाते हुए एक साथ महिला और पुरुष वर्ग का कांस्य पदक अपने नाम कर लिया ,महिला वर्ग में उक्रेन नें स्वर्ण तो जॉर्जिया नें रजत पदक हासिल किया तो दूसरी और पुरुष वर्ग मे उज्बेकिस्तान नें स्वर्ण तो अर्मेनिया नें रजत पदक हासिल किया । हालांकि दोनों वर्गो में भारत के पास स्वर्ण हासिल करने का बेहद करीबी मौका था जिसे हम भुना नहीं सके और शायद यही अनुभव भविष्य की आधार शिला बनेगा । खैर भारत नें 7 व्यक्तिगत पदक लेकर भी अपना दबदबा दिखाया डी गुकेश और निहाल सरीन नें स्वर्ण ,अर्जुन एरिगासी नें रजत तो प्रग्गानंधा , वैशाली , तानिया सचदेव और दिव्या देशमुख नें कांस्य पदक हासिल किया । खिलाड़ियों को नेहरू स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम में पदक दिये गए । पढे यह लेख