
जनरेशन कप फाइनल : क्या अर्जुन करेंगे वापसी ?
25/09/2022 -चैम्पियन चैस टूर के सातवे पड़ाव जूलियस बेर जनरेशन कप शतरंज में भारत के युवा ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें फाइनल में जगह बनाकर सभी को बेहद प्रभावित किया है । लेकिन जैसा की माना जा रहा था की अर्जुन के लिए विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन का सामना करना आसान नहीं होगा बेस्ट ऑफ 2 फाइनल के पहले दिन ठीक वैसा ही हुआ और कार्लसन नें एकतरफा अंदाज में 2.5-0.5 से पहला दिन अपने नाम कर लिया है । अब देखना होगा की अर्जुन क्या दूसरे दिन कार्लसन को पराजित कर वापसी करेंगे । अब आखिरी दिन कार्लसन को खिताब जीतने के लिए सिर्फ 2 अंको की जरूरत है जबकि अर्जुन को खेल में बने रहने और टाईब्रेक तक मैच को ले जाने के लिए कम से कम 2.5 अंक बनाने होंगे । पढे यह लेख