वेसली सो :: लंदन क्लासिक और ग्रांड चैस टूर विजेता
20/12/2016 -पिछले 10 दिनो से लंदन में चल रहे लंदन चैस क्लासिक का खिताब अंततः शुरुआत से ही बढ़त पर चल रहे युवा और बेहद प्रतिभाशाली अमेरिका के वेसली सो ने जीत लिया इसके साथ ही वो अपने खेल जीवन में पहली बार विश्व नंबर 4 और 2800 ज्यादा रेटिंग वाले खिलाड़ी बन जाएंगे उन्होने साथ ही ग्रांड चैस टूर विजेता खिताब भी अपने नाम कर लिया साथ ही कुल मिलाकर जीसीटी से उन्होने 295000 पाउंड मतलब करीब 2 करोड़ 59 लाख रुपेय पुरुष्कार के तौर पर अपने नाम किए । दूसरे स्थान पर 5.5 अंको के साथ अमेरिका के फेबियानों करूआना रहे तीसरे स्थान पार सयुंक्त रूप से भारत के विश्वनाथन आनंद ,अमेरिका के नाकामुरा और रूस के पूर्व विश्व चैम्पियन व्लादिमीर क्रामनिक रहे दोनों से कोई भी एक जीत दर्ज करके दूसरे स्थान पार पहुँच सकता था पर मैच बराबरी पर छूटा और दोनों के 5 अंक ही रह गए वही नाकामुरा भी इंग्लैंड के एडम्स से ड्रॉ खेलकर 5 अंको पर पहुँच गए थे । ऐसे में तकनीकी तौर पर टाई ब्रेक के आधार पर क्रामनिक तीसरे आनंद चौंथे और नाकामुरा पांचवे स्थान पर रहे ।