दिल्ली 2017 :: निरंजन ग्रांड मास्टर नोर्म के करीब
14/01/2017 -लगभग 2000 खिलाड़ियों की प्रतिभागिता के नए इतिहास के साथ के 15 वां दिल्ली ओपन अब अपने अंतिम चरण में पहुँच गया है । अंतिम दों दिन यह तय करेंगे की इस बार खिताब कौन जीतेगा टॉप सीड तजकिस्तान के ग्रांड मास्टर अमोनटोव के सधे हुए खेल से वह खिताब के नजदीक पहुँच गए है । भारत के लिहाज से अच्छी खबर ये है की भारत के तामिलनाडु के 81वी वरीयता प्राप्त निरंजन नवलगुंड नें अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रखा है आज उनके उलटफेर का शिकार हंगरी के ग्रांड मास्टर एडम होरवथ बने इसके साथ ही निरंजन अब 6.5 अंको के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गए है । निरंजन का इंटरनेशनल मास्टर नोर्म जहां तय हो चुका है वही कल का ड्रॉ उन्हे ग्रांड मास्टर नोर्म भी दिला सकेगा इसकी पूरी संभावना है । खैर इन सबके बीच वर्ग बी का खिताब महाराष्ट्र के सैराज नें अपने नाम किया साथ ही 2 लाख रुपेय का इनाम भी । वही वर्ग सी में 1100 खियालड़ियों की प्रतिभागिता नें दिल्ली ओपन को नयी ऊँचाइयाँ प्रदान की है । पढे ये लेख ..