तेहरान : पदमिनी का प्रभावी प्रदर्शन -दूसरे दौर में पहुंची
13/02/2017 -भारत की पदमिनी राऊत नें अर्मेनियन नंबर 1 ग्रांड मास्टर एलिना दनिएलीयन को शानदार आक्रामक खेल में पराजय का स्वाद चखाते हुए प्रतियोगिता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है और शानदार अंदाज में महिला विश्व चैंपियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है । उन्होने आज 25वीं सीडेड कारो -कान खेलने वाली एलिना को मात्र 29 चालों में पराजित कर दिया और 1.5-0.5 के परिणाम के साथ दूसरे चरण में जगह बना ली वंही भारत की प्रमुख उम्मीद और चौंथी सीडेड ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावली आज फिर लय में नजर आई और बांग्लादेश की नंबर एक शमीमा अख्तर को सफ़ेद मोहरो से भी पराजित नहीं कर सकी और 1-1 के परिणाम के साथ अब कल उन्हे टाई ब्रेक मुक़ाबले खेलने होंगे जो वैसे देखा जाए तो उनके लिए जोरदार झटका है पर उम्मीद है वो इससे उबर कर जोरदार वापसी करेंगी । पढे ये लेख

