सायना ओपन 2017: एक शतरंज उत्सव का आमंत्रण !!
02/03/2017 -अगर आप आप इन गर्मियों की छुट्टियों में एक विश्व स्तरीय इंतज़ामों के बीच ,ग्रांड मास्टरो की मौजूदगी में एक अच्छा टूर्नामेंट खेलना चाहते है तो सायना ओपन 2017 में अपना खेलना सुनिश्चित करा सकते है । जब आपके रहने ,खेलने और भोजन की शानदार व्यवस्था 100 मीटर के ही अंदर हो तो आपका समय और आराम दोनों मिलकर आपके खेल के स्तर को बेहतर बनाते है तो तैयार हो जाइए इस मुक़ाबले में भाग लेने के लिए । 5,51,000/- की पुरुष्कार राशि के साथ यह मध्य भारत का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है । चेसबेस इंडिया के माध्यम से आप देख पाएंगे मैच का सीधा प्रसारण साथ ही अभिभावकों के लिए आयोजित होंगे कुछ ऐसे सेमिनार जिनसे वो इस खेल को और बेहतर समझ कर दे पाएंगे अपने बच्चो के भविष्य में बेहतर योगदान । कुल मिलाकर शतरंज का यह उत्सव आपको अपनी आवाज दे रहा !! पढे यह आमंत्रण लेख

