शारजाह मास्टर्स: : R-2&3 : अधिबन सयुंक्त बढ़त पर
26/03/2017 -शारजाह मास्टर्स में भारत के भास्करन अधिबन नें लगतार तीसरा मैच जीत कर बढ़त बना ली है । प्रग्गानंधा ग्रांड मास्टर नोर्म की जमीन तैयार कर चुके है , सेथुरमन जीत का स्वाद लेते -लेते चूक गए और बाजी हार गए ,रोहित थोड़ा लय से भटक गए है तो निहाल अब भी काफी दम रखते है ,विष्णु का प्रदर्शन और बेहतर की और बढ़ रहा है ,पदमिनी और भक्ति और राकेश को अपने पहले बड़े मैच और जीत का इंतजार है ,लक्ष्मण ,दीपन ,श्रीनाथ और रत्नाकरण नें सधी हुई शुरुआत की है । कुल मिलाकर भारतीय खिलाड़ी शारजाह में अपना पूरा दमखम लगा रहे है और शानदार इंतज़ामों के बीच सबसे बड़ा खिलाड़ी दल लिए हुए मेहमान भारत आपको टूर्नामेंट हाल के अंदर मेजबान नजर आता है । पहले तीन राउंड में दो वर्गीय पेयरिंग से खेला गया टूर्नामेंट में अब आने वाला एक राउंड शीर्ष पर थोड़ा आसान होगा

