सायना ओपन 2017: चक्रवर्ती रेड्डी नें जीता खिताब (1/2)
10/05/2017 -सायना ओपन 2017 का खिताब तेलांगना के इंटरनेशनल मास्टर चक्रवर्ती रेड्डी नें अपने नाम कर लिया ,अंतिम राउंड में पंजाब के अरविंदर प्रीत सिंह को पराजित करते हुए उन्होने खिताब पर कब्जा जमाया साथ ही अपनी अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग में 18 अंको की बढ़त दर्ज की । छत्तीश गढ़ के धनंजय एस नें अंतिम राउंड में एयर इंडिया के वीरेंदर सिंह नेगी को पराजित करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया । शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद महाराष्ट्र के श्रीनाथ रावअंतिम समय में रेल्वे के विनोद शर्मा को पराजित करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया इन सबके बीच शतरंज का यह उत्सव अगले संस्करण की उम्मीद के साथ कई यादें समेटे सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया पढे लेख का पहला भाग ..

