सायना ओपन 2017: चक्रवर्ती रेड्डी नें जीता खिताब (1/2)

10/05/2017 -

सायना ओपन 2017 का खिताब तेलांगना के इंटरनेशनल मास्टर चक्रवर्ती रेड्डी नें अपने नाम कर लिया ,अंतिम राउंड में पंजाब के अरविंदर प्रीत सिंह को पराजित करते हुए उन्होने खिताब पर कब्जा जमाया साथ ही अपनी अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग  में 18 अंको की बढ़त दर्ज की । छत्तीश गढ़ के धनंजय एस नें अंतिम राउंड में एयर इंडिया के वीरेंदर सिंह नेगी को पराजित करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया । शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद महाराष्ट्र के श्रीनाथ रावअंतिम समय में रेल्वे के विनोद शर्मा को पराजित करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया इन सबके बीच शतरंज का यह उत्सव अगले संस्करण की उम्मीद के साथ कई यादें समेटे सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया पढे लेख का पहला भाग ..

 

ChessBase '26 and Mega 2026 are here!


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.

रेजविक:अभिजीत उपविजेता और हरिका सर्वश्रेष्ठ महिला

28/04/2017 -

रेजविक ओपन में अंतिम राउंड भारत के लिहाज से अच्छी और बुरी दोनों खबर ले कर आया । अभिजीत गुप्ता में जहां जॉर्जिया के दिग्गज जोबावा बादुर को पराजित करते हुए संयुक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया तो हरिका द्रोणावली नें अंतिम राउंड में जीत दर्ज करते हुए सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया ।बात करे विदित की तो कभी कभी परिणाम आपको मेहनत के अनुसार नहीं मिलते और शतरंज का खेल भी इस मामले में अछूता नहीं है विदित अंतिम राउंड में जीत की तलाश में हार का शिकार हो गए तो क्या हुआ उनकी प्रतिभा उन्हे उस स्थान तक एक दिन ले ही आएगी जिसके वो हकदार है। खैर इन सबके बीच अनीश गिरि सबसे आगे निकल गए और खिताब जीतने में कामयाब रहे ! 

रेजविक ओपन 2017 : विदित चले विराट बनने की ओर

24/04/2017 -

भारत के लिए एक नया इतिहास काफी करीब नजर आ रहा है रेजविक में भारत के युवा ग्रांड मास्टर विदित संतोष गुजराती उस रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे है जहां इससे पहले सिर्फ आनंद ,शशिकिरण ,और हरिकृष्णा पहुंचे है बात है शतरंज में 2700 रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने की और विदित फिलहाल 2691 अंको के साथ इसके काफी करीब पहुँच गए है । उम्मीद है वह यह आंकड़ा छूकर एक नया इतिहास बनाएँगे । वह फिलहाल 6 राउंड के बाद 5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर है भारत के अभिजीत गुप्ता , मघेश चंद्रन और सबको चौंकाते हुए वैशाली भी 5 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त है । 

ज्यूरिख चैस चैलेंज 2017 : आनंद को तीसरा स्थान

18/04/2017 -

महान शतरंज खिलाड़ी विक्टर कोर्चनोई की याद में इस बार ज्यूरिख चैस चैलेंज 2017 में भारत की शान विश्वनाथन आनंद तीसरे स्थान पर रहे । आनंद नें प्रतियोगिता की शुरुआत अच्छी नहीं की थी और उन्हे रूस के इयान और क्रामनिक के हाथो हार का सामना करना पड़ा था । पर आनंद नें उसके बाद जैसे अपने खेल में गज़ब का परिवर्तन करके दिखाया और वापसी करते हुए अंतिम स्थान से तीसरे स्थान तक का सफर तय किया तीसरे राउंड की हार के बाद वे बाकी बचे 4 रैपिड और 7 ब्लिट्ज में अपराजित रहे । बढ़ती उम्र के बीच रैपिड और ब्लिट्ज में उनकी कुशलता दिखाती है की अभी उनमें बहुत शतरंज बाकी है !पढे यह लेख 

कोर्चनोई ज्यूरिच चैस चैलेंज 2017 सीधा प्रसारण

13/04/2017 -

महान शतरंज खिलाड़ी विक्टर कोर्चनोई की याद में इस बार ज्यूरिच चैस चैलेंज 2017 का नामकरण किया गया है । आज से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद अंतर्राष्ट्रीय सर्किट में वापसी करते नजर आएंगे । आनंद के अलावा नाकामुरा ,क्रामनिक ,गेलफंड ,स्वीडलर ,ओपरिन ,पेललेटिएर और नेपोमनियाचटचि भाग ले रहे है । प्रतियोगिता में पहले 7 नए क्लासिकल मुक़ाबले (45 मिनट + 30 सेकंड की प्रति चाल बढ़त )और 7 ब्लिट्ज़ मुक़ाबले भी खेले जाएंगे । देखे सीधा प्रसारण चेसबेस इंडिया पर 

 

19वां दुबई ओपन : भारत के विदित बने सयुंक्त विजेता

12/04/2017 -

भारत के बेहद प्रतिभाशाली युवा ग्रांड मास्टर विदित संतोष गुजराती नें दुबई में चल रहे 19वे दुबई  ओपन में मैच में 7 अंक बनाते हुए सयुंक्त विजेता का स्थान हासिल किया उन्होने इस टूर्नामेंट से पहले विश्व में 77वे स्थान की स्थिति से सुधार करते हुए 14 स्थानो की छलांग लगाई है । दुनिया भर के 42 देशो से 214 खिलाड़ियों नें इस बार दुबई ओपन में अपना दमखम दिखाया इनमे 42 ग्रांड मास्टर समेत कुल 117 टाइटल धारी खिलाड़ियों की मौजूदगी में विदित प्रतियोगिता के शुरुआत से ही बेहतर लय में नजर आए । विदित प्रतियोगिता में अपराजेय रहने वाले खिलाड़ी साबित हुए और उन्होने कुल 5 जीत और 4 ड्रॉ के साथ कुल 7 अंक जुटाये उनके साथ उनके साथ इंग्लैंड के गाविन जोन्स ,टर्की के मुस्तफा , इजिप्त के एडले अहमद  और दो अन्य खिलाड़ी भी 7 अंको पर रहे। 

4 स्वर्ण जीत भारत बना एशियन शतरंज का सिरमौर

09/04/2017 -

ताशकंद में चल रहे एशियन यूथ शतरंज चैंपियनशिप में क्लासिकल वर्ग के परिणामों में भारत नें अपनी महारत साबित करते हुए मेजबान उज्बेकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा  12 पदक झटक लिए । भारत को 4 स्वर्ण ,5 रजत और 3 कांस्य पदक मिले तो मेजबान 3 स्वर्ण ,4 रजत और 3 कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर रहा । अंतिम राउंड में जहां कुछ खिलाड़ी पदक से दूर गए तो कई नें अंतिम समय में अपनी जगह बना ली । अर्जुन ,आकांक्षा ,वार्षिनी और जीशिथा के रूप में भारत को चार नए एशियन विजेता मिले तो इलमपारथी  ,सविता,साई,रक्षिता और ज्योत्सना उपविजेता के ताज के हकदार बने । कांस्य का रंग भी देश को उतना ही गर्व देता है ,दिव्या ,रोहित और तन्मय नें कांस्य जीत कर देश को गौरान्वित किया । पढे पूरा लेख ..

एशियन यूथ शतरंज : भारत का शानदार प्रदर्शन जारी

07/04/2017 -

भारत की जीशिथा डी  के 7 में से 7 अंक के शानदार प्रदर्शन के साथ एशियन यूथ स्पर्धा में भारतीय खिलाड़ियों नें बीते कुछ राउंड में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है । देश के नन्हें -नन्हें बच्चो का जज्बा आपमें भी जोश भर देगा ये जीतने के शौकीन तो हैं ही हारने के बाद भी वापसी की राह पकड़ना बखूभी जानते है । सात राउंड के बाद भारत के इलमसारथी , वार्षिनी साहिथि,दिव्या देशमुख ,अर्जुन एरगासी ,जीशिथा डी ,नजर स्वर्ण पदक पर है साथ ही तन्मय जैन ,सविता श्री ,रक्षिता रवि ,आकांक्षा होगवान ,रोहित कृष्ण ,ज्योत्सना एल ,वी तोशाली जैसे खिलाड़ियों से भी पदक की उम्मीद कायम है । कुल मिलाकर ताशकंद में भारत के खिलाड़ी आक्रामक शतरंज का प्रदर्शन कर रहे है ,उम्मीद है अंतिम दो राउंड हमारे ही पक्ष में होंगे !!पढे यह लेख 

एशियन यूथ शतरंज : सात भारतीय खिलाड़ी बढ़त पर

05/04/2017 -

ताशकंद से भारत का पुराना नाता है और राजनैतिक तौर पर ताशकंद से भारत के संबंध हमेशा अच्छे रहे है कभी रूस का हिस्सा रहे इस देश में शतरंज का हमेशा से ही एक खास स्थान रहा है और अब यह लगातार एशिया में अपनी पकड़ मजबूत करता नजर आ रहा है । शानदार इंतज़ामों के बीच एशियन यूथ चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों नें अपने शानदार खेल से अधिकतर वर्गो में अपनी उपस्थिती का एहसास सभी को करा दिया है । चार राउंड के बाद भारत के खिलाड़ी अधिकतर वर्गो में बढ़त पर है और अगर आने वाले दो राउंड में यह बढ़त हम कायम रख पाये तो निश्चित तौर पर हम ढेरो पदक की आशा इन नन्हें बच्चो से कर सकते है ! पढे यह लेख 

एशियन यूथ रैपिड : भारत को दो स्वर्ण समेत 5 पदक

02/04/2017 -

ताशकंद ,उजबेकिस्तान में एशियन यूथ चैंपियनशिप के पहले दिन हुए रैपिड मुक़ाबले में भारत एशिया में 2 स्वर्ण पदक ,2 रजत पदक और 1 कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर रहा । मेजबान उजबेकिस्तान नें 3 स्वर्ण ,4 रजत और 3 कांस्य पदको के साथ पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया । कजाकस्तान 2 स्वर्ण ,1 रजत और 1 कांस्य के साथ तीसरे स्थान पर रहा । भारत के लिए अंडर 8 बालक वर्ग में इरमपारथी एआर नें और अंडर 14 बालक वर्ग में अर्जुन इरीगासी नें सोना जीता , सविता श्री अंडर 10 बालिका और दिव्या देशमुख नें अंडर 12 बालिका वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया । अंडर 12 बालिका वर्ग में ही रक्षिता रवि नें कांस्य पदक हासिल किया । सोचने वाली बात है की कुछ वर्ष पूर्व भारत एशियन से लेकर विश्व स्पर्धा में भी शीर्ष पर होता था हमारे खिलाड़ियों की प्रतिभा किसी से छिपी नहीं है पर अंडर 12 और 14 वर्ग के सबसे बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी के बाद भी एशियन या विश्व स्पर्धा में उनका नजर ना आना हमारी कुछ न कुछ कमी की ओर इशारा करता है 

शारजाह :अधिबन उपविजेता ,हरिका सर्वश्रेष्ठ महिला

01/04/2017 -

दुनिया के सबसे बड़े और आलीशान शतरंज क्लब में आयोजित हुए 60000 अमेरिकी डॉलर की प्रथम शारजाह मास्टर्स अनगिनत खूबसूरत लम्हे लिए अंततः सम्पन्न हो गया । भारत के अधिबन और सेथुरमन अंको के आधार पर सयुंक्त पहले स्थान पर रहे तो टाईब्रेक में उन्हे दूसरा और पांचवा स्थान हासिल हुआ । हरिका सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी रही । प्रग्गानंधा ,निहाल ,आदित्य मित्तल ,रौनक साधवानी और मेनडोनका लियुक जैसे नन्हें मुंन्हों नें दुनिया को भविष्य के भारत से परिचय कराया । साथ ही आपको यह भी मानना ही होगा की इस समय अगर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपन टूर्नामेंट अगर कहीं होते है तो वो अरब देश ही है । जिस अंदाज और इंतजाम के बीच यह टूर्नामेंट आयोजित हो रहे है कहना होगा की वह समय दूर नहीं जब यूएई से शानदार खिलाड़ी सामने आने लगेंगे और रही भारत की बात तो भारतीय खिलाड़ी भारत से ज्यादा विदेशो में नजर आने लगे है । पढे यह विस्तृत लेख 

फीडे प्रेसिडेंट का इस्तीफा ? सच है या साजिश ??

30/03/2017 -

विश्व शतरंज जगत में पिछले तीन दिनो से घमासान मचा हुआ है कारण है फीडे प्रेसिडेंट किरसन इल्यूम्ज़्हिनोव के इस्तीफे की खबरे जो कहीं और से नहीं बल्कि खुद फीडे ( विश्व शतरंज संघ ) की अधिकृत वैबसाइट पर जारी की गयी । जैसे ही 26 मार्च को एथेंस में फीडे की मीटिंग खत्म हुई  अगले दिन 27 मार्च को दोपहर को 12 बजकर 34 मिनट पर  फीडे प्रेसिडेंट किरसन इल्यूम्ज़्हिनोव के इस्तीफे की खबर के साथ अप्रैल में इस पर बात करने के लिए प्रेसीडेंटल बोर्ड की आपात मीटिंग बुलाने की बात प्रकाशित हुई । थोड़ी ही देर के अंदर बात आग की तरह दुनिया में फैल गयी तभी अचानक थोड़ी ही देर में रूस चेस की वैबसाइट पर किरसन नें अपने इस्तीफे की खबरों को जूठा करार देते हुए इसे अमेरिकन चेस फेडरेसन की साजिश करार दे दिया । तब से अब तक लगातार इस मुद्दे पर लगतार अलग अलग अधिकारियों के पत्र और किरसन के जबाब सामने आ रहे जो भी इस उठापटक में खेल का नुकसान ना हो यही उम्मीद है 

शारजाह R6 : नारायण श्रीनाथ भारत के 46वें ग्रांड मास्टर

29/03/2017 -

शारजाह मास्टर्स 2017 का छठा राउंड भारत के लिए खुशखबरी लाया है भारत के श्रीनाथ नारायण नें कल ग्रांड मास्टर डेविड एंटोन को पराजित करते हुए ना सिर्फ 2500 रेटिंग का आंकड़ा छुआ बल्कि अपने बचपन का सपना पूरा करते हुए भारत के 46वॉ ग्रांड मास्टर होने का गौरव भी हासिल किया । पूर्व अंडर 12 विश्व चैम्पियन श्रीनाथ के खेल जीवन के इस महत्वपूर्ण लम्हे में हम उन्हे शुभकामनाए देते है । बात करे बाकी खिलाड़ियों की तो आज भी अधिबन और सेथुरमन नें अपने मैच जीतकर खिताब पर भारतीय दावेदारी बनाए रखी है हरिका नें भी ड्रॉ खेलते हुए महिला वर्ग में शीर्ष स्थान बनाए रखा है । खैर आज पहली टेबल पर अधिबन को चीनी चुनोती हाऊ वांग से पार पाना होगा । पढे यह लेख 

शारजाह R 4&5 :अधिबन बढ़त पर :सेथुरमन की वापसी

28/03/2017 -

भारतीय जूनियर खिलाड़ियों की धमाचौकड़ी के बीच शारजाह मास्टर्स में भारत के ग्रांड मास्टर भास्करन अधिबन नें 5 राउंड के बाद सयुंक्त बढ़त कायम रखी है ,4 जीत और 1 ड्रॉ के साथ अधिबन 4.5 अंको पर है । एशियन चैम्पियन सेथुरमन नें लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए अपनी वापसी कर ली है । दुनिया भी अब यह मानने लगी है की भारतीय नन्हें मुन्हे खिलाड़ी सिर्फ दिखने में बच्चे है खेल में उनसे मुक़ाबला करना किसी भी के लिए आसान नहीं है । महिलाओं में हरिका भी आज 4 अंको में पहुँच गयी पर सबसे ज्यादा चौंकाते हुए सिरजा शेषद्रि नें लगातार दूसरी बार 2650+के ग्रांड मास्टर को बराबरी पर रोक दिया । देखना होगा की अगले दो राउंड में किसका पडला भारी पड़ता है । कौन आगे निकलता है और कौन पीछे छूट जाता है । 

याक़ूब !! क्या खूब !! अब दिल्ली दूर नहीं !!

27/03/2017 -

याक़ूब ओगार्ड ! यह नाम है विश्व शतरंज के सबसे दिग्गज शतरंज लेखक ,प्रशिक्षक और साथ ही साथ खेल की गहरी समझ रखने वाले ऐसे इंसान का जिससे हर कोई जुड़ना ,सीखना और मिलना चाहता है । आपसे ये बाते कहने के पीछे उद्देश्य आपको ये बताना है की याक़ूब इस समय भारत के दौरे पर है और अगर आप उनसे मिलने का मौका खो रहे है तो यह आपका बड़ा नुकसान होगा । भारत के सभी महानगरो में उनकी यात्रा के दौरान वो शीर्ष ग्रांड मास्टर ,इंटरनेशनल मास्टरों को भी ट्रेनिंग देते नजर आएंगे साथ ही साथ बच्चो को भी शतरंज के गुर सिखाएँगे वो मुंबई में दो दिन बिताकर अहमदाबाद के लिए निकल चुके है और जल्द ही दिल्ली में होंगे अपनी भी जगह पक्की करने के पढे यह लेख साथ ही पढे कैसा लगे याक़ूब को भारत के स्वादिष्ट व्यंजन !!

Contact Us