नॉर्वे शतरंज 2017: ब्लिट्ज़ :कार्लसन रहे किंग !
06/06/2017 -नॉर्वे शतरंज 2017 के शुभारंभ होने के साथ ही विश्वनाथन आनंद की अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में वापसी हो गयी है । आनंद सहित दुनिया के चोटी के 10 दिग्गज खिलाड़ियों के बीच होने वाली यह महाजंग आने वाले 12 दिनो तक आपको रोमांचित होने ,सीखने का ,समझने का भरपूर मौका देगी । तो तैयार हो जाइए इस मैच से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर आप चैसबेस पर देख पाएंगे , खैर बात करे ब्लिट्ज़ की तो पहले दिन हुए इस मुक़ाबले में विश्व चैम्पियन कार्लसन के आगे किसी की नहीं चली उन्होने 2 अंको की बढ़त के साथ बड़ी ही आसानी से ब्लिट्ज़ का खिताब अपने नाम किया । आनंद अच्छा खेले पर 6 ड्रॉ 1 जीत और 2 हार के साथ वह सातवे स्थान पर रहे । उम्मीद है आज से शुरू हो रहे क्लासिकल मुक़ाबले में आनंद अपने प्रसंशकों को खुश होने का मौका जरूर देंगे ।

