50वां बियल शतरंज - हरिकृष्णा रहे तीसरे स्थान पर
03/08/2017 -बियल ,स्वीडजरलैंड आनंद के बाद सबसे बड़ी भारतीय उम्मीद ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा 50वे बियल शतरंज अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव में 5.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे । चीन की पूर्व महिला विश्व चैम्पियन और आजकल सिर्फ पुरुष शतरंज में ही खुद को आजमाने वाली होऊ यीफान नें 6.5 अंको के साथ खिताब पर कब्जा कर लिया , 6 अंक के साथ फ्रांस के एटीनने बेक्रोट दूसरे स्थान पर रहे । शुरुआत से ही शानदार लय में रहे और बेहतर खेल रहे हरिकृष्णा नवे और अंतिम राउंड में फ्रांस के शीर्ष खिलाड़ी एटीनने बक्रोट से पराजित हो गए । वैसे देखा जाये तो हरिकृष्णा इस टूर्नामेंट में बेहतर लय में नजर आए और विजेता बनी होऊ यिफान और पूर्व विश्व फीडे चैम्पियन पोनोमारियोव पर उनकी जीत बेहद खास रही ।

