
नेशनल स्कूल - नागपुर में 800 खिलाड़ी दिखा रहे दम !
05/01/2017 -नागपुर में आज राष्ट्रीय स्कूल शतरंज स्पर्धा का भव्य उदघाटन सम्पन्न हुआ । स्कूल स्तर पर अखिल भारतीय शतरंज संघ और नागपुर चैस अकैडमी के द्वारा आयोजित यह देश का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है । भारत वर्ष के हर राज्य से 5 वर्ष की आयु से लेकर 17 वर्ष तक की आयु के करीब 800 खिलाड़ी भाग ले रहे है और यहाँ से हई आगामी वर्ष 2017 के एशियन और विश्व स्पर्धा के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जावेगा । चेसबेस इंडिया पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस शानदार आयोजन में अपना भी योगदान देकर बेहद उत्साहित है हर वर्ग के विजेता को मिलेगा चेसबेस 14 का नवीन संस्करण !6 जनवरी को हम करेंगे चेसबेस सेमिनार । तो अगर आप भी नागपुर में है तो कल दोपहर और शाम हमारे साथ व्यतीत कर सकते है और आप सादर आमंत्रित है ..